Political tussle between kamal nath and jitu patwari for indore city congress president
इंदौर. इंदौर में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष को लेकर पार्टी के ही दो कद्दावर नेताओं के बीच घमासान छिड़ा हुआ है. पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बीच वर्चस्व की लड़ाई अब दिल्ली तक पहुंच गई है. इन दोनों नेताओं की बीच चल रहे इस सियासी घमासान का नुकसान कांग्रेस पार्टी को ही भुगतना पड़ रहा है.
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर राज्य के दो कद्दावर नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ रहा है. पार्टी के राष्ट्रव्यापी आंदोलनों से इंदौर शहर अछूता है. शहर कांग्रेस अध्यक्ष ना होने से चुनावी साल में कोई भी धरना प्रदर्शन और आंदोलन नहीं हो पा रहे हैं. दरअसल राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अपने खास समर्थक अरविंद बागड़ी को शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिल्ली से बनवा दिया. ये बात पूर्व सीएम कमलनाथ को नागवार गुजरी. इस पर उन्होंने इस नियुक्ति को एक दिन बाद होल्ड करवा दिया. इसके बाद से इंदौर अध्यक्ष विहीन है.
कमलनाथ और पटवारी के बीच घमासान जारी
मध्यप्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा के चुनाव हैं, लेकिन उससे पहले कांग्रेस में अंदरूनी घमासान मचा हुआ है. ये घमासान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बीच चल रहा है. यही वजह है कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी का नया शहर कांग्रेस अध्यक्ष नहीं मिल पा रहा है. दरअसल राहुल गांधी की भारत जो़ड़ो यात्रा का समापन जम्मू कश्मीर में हुआ. इस आयोजन का प्रभारी जीतू पटवारी को बनाया गया. इसी दौरान जीतू पटवारी ने अपने समर्थक सदाशिव यादव को इंदौर जिलाध्यक्ष और अरविंद बागड़ी को शहर का कांग्रेस का अध्यक्ष बनवा दिया.
आपके शहर से (इंदौर)
इंदौर शहर अध्यक्ष विहीन
जीतू पटवारी का ये फैसला पूर्व सीएम कमलनाथ आलाकमान को रास नहीं आया. उन्होंने एक दिन में ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद बागड़ी की नियुक्ति होल्ड करवा दी. प्रभारी महेंद्र जोशी को शहर अध्यक्ष का प्रभार दे दिया. इसी दौरान कांग्रेस ने आडाणी ग्रुप को लेकर पूरे देश में एलआईसी और एसबीआई पर प्रदर्शन किए, लेकिन इंदौर शहर में अध्यक्ष ना होने की वजह से यहां ये प्रदर्शन नहीं हो पाए. दोनों नेताओं की रस्साकशी में करीब 1 महीने से ये पद खाली पड़ा है. अब इस मामले को लेकर कमलनाथ दिल्ली पहुंच गए हैं. क्योंकि जीतू पटवारी ने ये नियुक्तियां सीधे दिल्ली से करवाई थीं, लेकिन दोनों दिग्गज नेताओं की वर्चस्व की लड़ाई में आलाकमान भी फंस गए हैं. वो भी कोई निर्णय नहीं ले पा रहे. हालांकि कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संतोष गौतम का कहना है कि कोई वर्चस्व की लड़ाई नहीं है. कमलनाथ दिल्ली में हैं और एक दो दिन में शहर कांग्रेस का फैसला हो जाएगा.
दोनों नेता अपनी पूरी ताकत आजमा रहे
वहीं दोनों नेताओं की सियासी लड़ाई के कारण कांग्रेस की स्थानीय इकाई परेशान है. क्योंकि कमलनाथ चाहते हैं गोलू अग्निहोत्री को शहर कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए. तो जीतू पटवारी अरविंद बागड़ी को लेकर पीछे हटने के मूड में नहीं हैं. वे इसके लिए भोपाल से लेकर दिल्ली तक अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. इस बीच गोलू अग्निहोत्री कह रहे हैं कि मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं. मैं कमलनाथ के साथ था, हूं और आगे भी रहूंगा. जहां तक शहर अध्यक्ष पद की बात है, तो पार्टी को मेरी उपयोगिता लगेगी तो वो जरूर मुझे अध्यक्ष बनाएगी. हालांकि पार्टी जो भी फैसला करेगी वो मुझे मंजूर होगा.
बीजेपी ने ली चुटकी
इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष घोषित न कर पाने से कांग्रेस की भद्द पिट रही है. लोगों के बीच चर्चा है कि जब कांग्रेस एक शहर अध्यक्ष का फैसला नहीं कर पा रही है, तो प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन का फैसला कैसे कर पाएगी. ऐसे में कांग्रेस को चाहिए कि वो जल्द सर्वसम्मति बनाकर फैसला ले.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore news, Indore News Update, Indore news. MP news, Jitu Patwari, Kamalnath, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP Congress, MP News Today, MP politics
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 01:32 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply