PHOTOS: हिंदू-मुस्लिम एक रहें इसलिए MP के इस जिले में होती है कबड्डी, कोने-कोने से आते हैं खिलाड़ी



मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर दो ऐसे गांव हैं जहां एक में हिंदू तो दूसरे में मुस्लिमों की बड़ी संख्या है. दोनों गांवों ने खेल के जरिये गंगा जमनी तहजीब को कायम रखा है. दोनों गांवों ने नई पीढ़ियों को नशे से दूर रखकर उन्हें सेहतमंद रखने का बीड़ा उठाया है. मुस्लिम बहुल रांकई गांव और हिन्दू बहुल पिपरिया व रातिकरार गांव समरसता बनाने और नौजवानों को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें कबड्डी से जोड़ रह हैं.



Source link

Leave a Reply