People chant hanuman chalisa against insult of tiranga say blind police mum over sar tan se juda – तिरंगे के अपमान के विरोध में हनुमान चालीसा, आरोप
देवास. मध्य प्रदेश के देवास जिले में 11 फरवरी को अनोखा प्रदर्शन हुआ. यहां राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान और पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के विरोध में लोगों ने हनुमान चालीसा पढ़ी, आंख पर पट्टी बांधी और मुंह पर अंगुली रखकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कानून पूरी तरह अंधा हो चुका है. उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा. अपराधी को पहचानते हुए भी पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही, तिरंगे का अपमान हो रहा पुलिस कुछ नहीं कर रही, सर तन से जुदा के नारे लग रहे फिर भी पुलिस मौन बैठी है.
जानकारी के मुताबिक, देवास की शंकरगढ़ पहाड़ी पर तीन का एडवेंचर फेस्टिवल आयोजित किया गया. इस फेस्ट में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. लेकिन, इसमें हिस्सा लेने वालों ने पहाड़ी पर न केवल जमकर गंदगी की, बल्कि तिरंगे का भी ख्याल नहीं रखा. किसी ने यहां तिरंगे को प्लास्टिक की बाल्टी में अस्त-व्यस्त तरीके से रख दिया. इस बीच किसी ने बाल्टी में रखे तिरंगे का फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
VIDEO: क्या पीएम मोदी ने किए बागेश्वर धाम के दर्शन, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताई सच्चाई, जोड़े हाथ
आपके शहर से (भोपाल)
एसपी ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन
देखते ही देखते ही यह तस्वीर वायरल हो गई. इस तस्वीर के देखने के बाद आजाद सावरकर संगठन के सदस्यों ने तिरंगे के अपमान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वे आंखों पर पट्टी बांधकर एसपी कार्यालय गए. वहां कोई अधिकारी नहीं मिला तो सभी ने इंतजार करने का फैसला किया. लेकिन, लंबे इंतजार के बाद भी जब पुलिस अधिकारी नहीं आए तो संगठन के सदस्यों ने हनुमान चालीसा पढ़कर और मुंह पर अंगुली रखकर प्रदर्शन किया. कुछ देर बाद संगठन के सदस्यों ने डीएसपी किरण शर्मा को गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
अंधा हो चुका देवास का कानून- देवेंद्र व्यास
इस मामले को लेकलर आजाद सावरकर संगठन के देवेंद्र सिंह व्यास ने बताया कि शंकरगढ़ पहाड़ी पर हो रहे फेस्ट में तिरंगे का अपमान किया गया. इसके जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. देवास का कानून अंधा हो चुका है. उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा. जो अपराधी है उन्हें पुलिस गिरफ्तार भी नहीं कर रही. देवास में तीन ऐसी घटनाएं हुई हैं. सबसे पहली घटना ‘सर तन से जुदा के नारे’ लगाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं हुई. पुलिसकर्मी से मारपीट को लेकर भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई और तीसरी घटना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया. तीनों घटनाओं में एसपी ने कोई मामला दर्ज नहीं किया. टीम सदस्यों की मांग है कि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के लिए जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम पुलिस अधीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करेंगे और राष्ट्रीय राजमार्ग रोक दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dewas News, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 11:54 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply