Omg smallest statue of lord sarveshwar prabhu 5120 years old statue become center of attraction in indore

Omg smallest statue of lord sarveshwar prabhu 5120 years old statue become center of attraction in indore


इंदौर: शहर में इन दिनों चने के आकार जितनी आकार की 5120 साल पुरानी सर्वेश्वर भगवान की मूर्ति आई है. यह प्राचीनतम मूर्ति निंबकाचार्य पीठ के प्रमुख श्रीजी महाराज लेकर आए हैं. इस प्राचीन मूर्ति की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसका आकार महज चने की दाल के एक दाने के बराबर है. इसके दर्शन मैग्निफाइंग ग्लास के माध्यम से ही किया जाता है. मूर्ति के ऐतिहासिक महत्व और छोटे आकार की वजह से इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है. मूर्ति को जेड प्लस सुरक्षा भी मिली है.

दरअसल, सर्वेश्वर भगवान यह मूर्ति अत्यंत प्राचीन है जो कि शालिग्राम पत्थर से बनी हुई है. इस मूर्ति में राधा-कृष्ण का युगल स्वरूप नजर आता है, लेकिन दर्शन के लिए मैग्निफाइंग ग्लास की आवश्यकता पड़ती है. मूर्ति के दर्शन सुबह 8 से 8.45 बजे तक इंदौर के अग्रवाल नगर में 16 फरवरी तक किए जा सकते हैं. मूर्ति श्रीजी महाराज के साथ ही राजस्थान के सलेमाबाद से आई है.

मूर्ति को मिली है जेड प्लस सुरक्षा
वैष्णवों के सभी संप्रदायों में निम्बार्क सबसे प्राचीन संप्रदाय है. उपलब्ध रिकार्ड के अनुसार, भगवान सर्वेश्वर की यह ऐतिहासिक मूर्ति 600 वर्षों से सलेमाबाद स्थित आश्रम में रखी हुई है. इसके पहले मूर्ति के वृंदावन में होने के दस्तावेज भी मिलते हैं. संप्रदाय के प्रमुख संतों ने भी हजारों साल पहले ही मूर्ति के संबंध में ग्रंथों में उल्लेख किया था. ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए 30 वर्ष पहले तत्कालीन सरकार ने जेड प्लस स्तर की सुरक्षा प्रदान की थी. जब सुरक्षाकर्मियों की संख्या ज्यादा होने के कारण पूजा आदि में विघ्न होने लगा तो आश्रम ने सुरक्षा घेरा छोटा करने का अनुरोध किया. इसके बाद से लगातार चार सुरक्षाकर्मी और बीस सेवादार सुरक्षा काफिले में रहते हैं. स्थानीय स्तर पर अलग से सुरक्षा की व्यवस्था की जाती है.

नियत समय पर होते हैं दर्शन
सम्प्रदाय से जुड़े गोविंद राठी ने जानकरी दी कि निंबार्काचार्य सम्प्रदाय सलेमाबाद के 49वें पीठाधीश्वर श्यामशरणदेवाचार्य ‘श्रीजी’ महाराज अग्रवाल नगर में आए हुए हैं. उनके आगमन पर भक्तों ने उनका स्वागत भी किया है. नियत समय पर सर्वेश्वर भगवान की मूर्ति और श्रीजी महाराज के दर्शन कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 08:47 IST



Source link

Leave a Reply