OMG भंडारा : 5 लाख लोग करेंगे भोज, ट्रॉली में बनती है खीर,कॉंक्रीट मिक्सर में गूंथा आटा,

OMG भंडारा : 5 लाख लोग करेंगे भोज, ट्रॉली में बनती है खीर,कॉंक्रीट मिक्सर में गूंथा आटा,



Unique kitchen.घाटीगांव में देवनारायण मंदिर में इन दिनों कथा चल रही है. यहां की कथा और भंडारा सुर्खियों में रहता है. शीतल दास महाराज हर साल यहां कथा और भंडारे का आयोजन करते हैं. इस साल भी यह आयोजन 22 जनवरी से धूमधाम के साथ चल रहा है. घाटीगांव के आसपास के 40 गांव से 50,000 से ज्यादा श्रद्धालु रोजाना कथा सुनने आ रहे हैं. कथा के बाद रोजाना भंडारा होता है. कहते हैं जब यहां कथा होती है तो आसपास के गांव के घरों में चूल्हे नहीं जलते हैं. सब यहीं भोजन करते हैं.



Source link

Leave a Reply