OMG : पतंग के मांझे में उलझकर घायल हुआ विलुप्त प्रजाति का उल्लू, विशेषज्ञों ने किया रेस्क्यू

OMG : पतंग के मांझे में उलझकर घायल हुआ विलुप्त प्रजाति का उल्लू, विशेषज्ञों ने किया रेस्क्यू


जबलपुर. जबलपुर के गढ़ा बाजार के पास एक विलुप्त प्रजाति का उल्लू तड़पता मिला. इलाके के लोगों ने उल्लू को तड़पता देख तुरंत इसकी सूचना वन्यप्राणी विशेषज्ञ को दी. बताया जा रहा है घायल उल्लू बार्न आऊल कहा जाता है जो पतंग के मांझे से फंस कर घायल हो गया. उसके दोनों पैरों में चोट आई है. फिलहाल इस विलुप्त प्रजाति के उल्लू का इलाज किया जा रहा है.

वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे से मिली जानकारी के अनुसार बाजार में रहने वाले विकास नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि पीपल के पेड़ के नीचे एक अजीब सा पक्षी यहां वहां भाग रहा है. इसे देखकर लोग उसे पकड़कर समस्या जानने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह पकड़ने पर काट रहा है. वह पक्षी उड़ भी नहीं पा रहा है. मामले की सूचना मिलते ही वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे मौके पर पहुंचे और घायल आऊल का रेस्क्यू करने में जुट गए. उल्लू को रेस्क्यू कर लिया गया है.

पतंग के मांझे से घायल हुआ उल्लू
वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने बताया कि यह बार्न आऊल है. इसे हवेली उल्लू भी कहा जाता है. यह दिखने मे बेहद आकर्षक लगता है. वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने बताया कि बार्न आऊल के दोनों पैरों में चोट के निशान हैं. संभवतः पीपल के पेड़ में जब आऊल बैठा रहा होगा. उस समय इसके पैरों में पतंग का मांझा फंस गया होगा. जिसके कारण इसके दोनों पैर में कट लग गया है और यह उड़ नही पा रहा है. अक्सर पंतग के मांझे से पक्षियों को नुकसान पुहंचता है. कई बार पतंग के मांझे में फंसकर कई पक्षियों की जान चली जाती है.

आपके शहर से (जबलपुर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

ये भी पढ़ें- करणी सेना का आंदोलन : शिवराज के मंत्री की दो टूक-असंवैधानिक मांगों पर विचार नहीं होगा

वेटनरी कॉलेज में किया जाएगा इलाज
गजेन्द्र दुबे ने हवेली उल्लू का रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया है. इसके बाद अब वेटनरी कॉलेज में इसका इलाज किया जाएगा. वन विभाग इस उल्लू की नस्ल की भी जांच करेगा. उसके बाद इसके इलाज में ठीक हो जाने पर उचित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा. पतंगों का सीजन चल रहा है. इस समय शहरों में भारी संख्या में पतंग उड़ाई जा रही हैं. यही वजह है कि उल्लू पतंग के मांझे से घायल हो गया है. जहां वन्य प्राणियों के पहले से इतनी समस्याएं खड़ी हैं. अब इस सीजन में पंतग के मांझे की एक नई समस्या पक्षियों के लिए मुसीबत का कारण बनती है.

Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Positive News



Source link

Leave a Reply