OMG! ‘जिम्मेदारियों का बोझ ज्यादा है’, हैरान करती है ग्वालियर स्टेशन पर ‘बिल्ला नंबर 321’ की कहानी

OMG! ‘जिम्मेदारियों का बोझ ज्यादा है’, हैरान करती है ग्वालियर स्टेशन पर ‘बिल्ला नंबर 321’ की कहानी


ग्वालियर. आप ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतरकर कुली के लिए आवाज़ लगाएंगे तो संभव है कि एक महिला कुली के कपड़ों में आपको नज़र आए. बोझ उठाने के इस काम को अब तक पुरुषों का ही माना जाता रहा है लेकिन यहां बिल्ला नंबर 321 अपनी बाजू पर लगाए एक महिला यह काम करती हुई दिख रही है. लगभग तीन माह से यह महिला पूरी स्फूर्ति और ऊर्जा के साथ अपना काम शिद्दत से कर रही है. यह महिला किरण है और रेलवे स्टेशन पर इनकी पहचान नाम से कम और काम से ज्यादा है. आखिर किरण यह काम क्यों कर रही हैं?

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाली बिल्ला नंबर 321 किरण कुशवाहा ने बताया उनके पति रिंकू कुशवाह की मृत्यु 8 माह पहले हो गई थी. घर में कमाने वाला कोई और नहीं था. 10 साल के बेटे की जिम्मेदारी किरण पर आ गई. किरण ने हौसला जुटाया और लगभग 3 माह पहले अपने पति की जगह कुली का काम शुरू कर दिया. ग्वालियर की पहली महिला कुली होने के साथ ही किरण पुरुष कुलियों के समान काम करती हैं. किरण कहती हैं कि जिम्मेदारियों के बोझ के सामने उन्हें यात्रियों के सामान का वज़न तो हल्का ही लगता है.

स्टेशन पर पिछले 10 साल से कुली का काम कर रहे धर्मवीर ने बताया एक महिला को इस तरह अपने बीच अपने जैसा ही काम करते देख और उनके साथ सहयोग भाव से काम करने में अच्छा लगता है. हम लोगों से जितना बन पड़ता है, खयाल रखते हैं कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. जहां लगता है, उन्हें हमारी मदद की आवश्यकता है, हममें से कोई न कोई उनकी मदद के लिए सदैव तैयार रहता है.

वहीं, किरण ने भी कहा उनके काम में अन्य कुली उनकी पूरी मदद करते हैं. अपने काम को किस तरह करना है, इस बात की भी पूरी जानकारी देते हैं. किरण इस काम को करके रोजाना 300 से 500 रुपए कमा लेती हैं. साथ ही वह अपनी मेहनत की कमाई से बच्चे को अच्छी शिक्षा देने की पूरी कोशिश कर रही हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 08:33 IST



Source link

Leave a Reply