NHM स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा पेपर लीक : गैंग का सरगना पुष्कर पांडे फरार, 22 टीमों को है तलाश

 NHM स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा पेपर लीक : गैंग का सरगना पुष्कर पांडे फरार, 22 टीमों को है तलाश



NHM Nursing Paper Leak : गैंग का मास्टरमाइंड प्रयागराज का रहने वाला पुष्कर पांडे है. उसकी स्ट्रेटेजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (SAMS) में पुष्कर की गहरी पैठ है. पर्चा लीक होने के बाद पुष्कर गिरोह के लोगों से मिला था. उसने सदस्यों को यही बताया कि उसने पर्चा SAMS से लिया है. परीक्षाथियों के एडमिट कार्ड जारी होते ही यह मास्टर माइंड गैंग के अन्य सदस्यों को दे देता था, जिससे डील हो सके. SSP ने पुष्कर को दबोचने के लिए और मामले से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने के लिए कई टीमें बनांकर रवाना की हैं. पुष्कर की गिरफ्तारी के बाद इस नेटवर्क की परतें खुलेंगी.



Source link

Leave a Reply