New Year Party in Jabalpur: किफायती चार्ज, मस्ती अनलिमिटेड, ये हैं बेहतरीन पार्टी स्पॉट

New Year Party in Jabalpur: किफायती चार्ज, मस्ती अनलिमिटेड, ये हैं बेहतरीन पार्टी स्पॉट


जबलपुर. नया साल तो हर वर्ष आता है, पर न जाने क्यों इसके करीब आते ही मन में अजब उत्साह और उमंग का संचार होता है. मुमकिन है इसके पीछे मनुष्य का वह मनोविज्ञान असर करता हो, जो बेहतरी की दिशा में बढ़ने की उम्मीद पाले रखता है और अक्सर सोचता है कि नई शुरुआत करेंगे इस नए साल से. तो ऐसे ही मनोभावों के साथ हम सब इस बार भी वर्ष 2023 के स्वागत के लिए तैयार हैं.

राहत की बात है कि इस बार कोरोनावाला ग्रहण बीते सालों जैसा नहीं है. जाहिर है ऐसे में न्यू इयर पार्टी को लेकर लोगों में खूब उत्साह है. प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर भी नए वर्ष के स्वागत को तैयार खड़ी है. शहर में कई जगह कई इवेंट्स हो रहे हैं, बड़े कार्यक्रमों की तैयारी है. न्यू इयर पार्टी को बिल्कुल यूनिक बनाने की योजनाएं तैयार की गई हैं. इन पार्टियों में देश के नामी-गिरामी सितारे हिस्सा ले रहे हैं. अगर आप भी है नए साल के जश्न का उत्साह ढूंढ़ रहे हैं और अपनी पार्टी शानदार बनाना चाहते हैं तो ऐसे कुछ आयोजनों की जानकारी आपको दे रहे हैं. आप चाहें तो इनमें शरीक हो सकते हैं और अपने न्यू इयर सेलिब्रेशन को खास बना सकते हैं.

होटल विजन महल (Hotel Vijan Mahal): जबलपुर के बेहतरीन होटल्स में शुमार होटल विजन महल आपके लिए पार्टी करने का बेहतरीन अड्डा साबित हो सकता है. यहां डीजे लोलिता यूक्रेन वाली रहेंगी. आपको बताएं कि यह होटल विजन महल जबलपुर के बिलहरी में है और यहां अगर आप पार्टी के लिए सीट बुक करना चाहते हैं तो ये डिटेल्स जान लीजिए. कपल टिकट (Couple Passes) Rs 4500. यहां मास्क वाली पार्टी होगी. मास्क आपको वेन्यू में ही मिलेगा. पार्टी 31 दिसंबर की रात 8:30 बजे शुरू होगी. अनलिमिटेड फूड और मॉकटेल की सुविधा उपलब्ध है. होटल से संपर्क करना चाहें तो मोबाइल नंबर 8771669615 आपके काम का है.

होटल शॉन एलिजे (Hotel Shawn Elize): यहां डीजे गुंजन शर्मा दुबई बेस्ड नए साल के जश्न को रंगीन करेंगे. यह जबलपुर के तिलवारा रोड पर है. बेहद ही खूबसूरत होटल है और यहां आपको रसियन फायर डांस भी देखने को मिलेगा. तो ऐसे में नए साल का जश्न अगर मनाना है यहां तो जान लीजिए डिटेल्स. कपल सीट (Couple Passes): Rs 5000. डीजे गुंजन मचाएंगे धमाल. 31 दिसंबर रात 9 बजे से बेहतरीन फूड एंड डेजर्ट फ्री. संपर्क – 8817405831

सीजंस लॉन (Seasons Lawn): अगर आपका बजट कम है और आप नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह बेहतरीन जगह साबित हो सकती है. सीजंस लॉन की लोकेशन पाटन रोड, विजन इंटरनेशनल स्कूल के बाजू में है. यहां भी आपको कई तरह की एक्टिविटी करने को मिलेगी. ग्रुप डांस, मॉकटैल और कपल गेम्स का मजा ले सकते हैं. यहां जाना है पार्टी के लिए तो जान लीजिए ये डिटेल्स. कपल पास (Couple Passes): 999 रुपए. यहां कपल के अलावा भी एंट्री है, जिसमें किड्स के लिए 399 और एडल्ट्स के लिए 499 रुपये के पास मिलेंगे. संपर्क – 7415132902

मधुशाला (Madhushala): मधुशाला में कपल और सिंगल दोनों की एंट्री हो सकती है. यहां प्रति सीट बुकिंग चार्ज महज 500 रुपए है. और अहम बात यह शहर के केंद्र बिंदु समदारिया मॉल के पास स्थित है. अगर आपको यहां जाना है और आपको पास लेना है तो आप 8770404418 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|



Source link

Leave a Reply