New Year Celebration 2023: पार्टी और जश्न पर इंदौर पुलिस की पैनी नजर, इन बातों का रखें ध्यान

New Year Celebration 2023: पार्टी और जश्न पर इंदौर पुलिस की पैनी नजर, इन बातों का रखें ध्यान


रिपोर्ट: अंकित परमार

इंदौर: हम सब नए साल 2023 के स्वागत के लिए तैयार हैं. कोरोना की वजह से पिछले 3 सालों से जश्न पर लगा ग्रहण भी अब हटने वाला है. वहीं मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में भी जश्न की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. लेकिन अगर आप भी इंदौर में नए साल की पार्टी को लेकर तैयारियां कर रहे हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है. शहर अब 24 घंटे खुला रहने लगा है. लेकिन बार और शराबखानों को 11 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति है. नए साल पर 11 बजे के बाद अगर आप किसी पब या बार में हैं तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. देर रात तक शहर में लोगों की आवाजाही के कारण नशाखोरी भी बढ़ गई है. इसी वजह से जो बार या पब 11 बजे के बाद खुले पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.

दरअसल जहां कई कैफ़े और बार में अवैध रूप से हुक्का और शराब बांटी जा रही है. वहां के मैनेजमेंट के अलावा मौजूद ग्राहकों से भी पूछताछ बढ़ गई है. इसलिए अगर आप भी देर रात ऐसे किसी कैफ़े और क्लब में जाते हैं जहां अवैध शराब या हुक्का परोसा जाता है तो आप भी परेशानी में आ सकते हैं. ड्रग्स और बाकी के अवैध नशे पर सख्ती बरती जा रही है. नए साल पर चेकिंग और पूछताछ भी बढ़ सकती है.

आपके शहर से (इंदौर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

नशे में गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा
ट्रैफिक पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए भी कमर कस ली है. जोन 2 के ट्रैफिक ACP संतोष उपाध्याय ने बताया कि शहर के हर बड़े चौराहे के साथ-साथ बाईपास और शहर में एंट्री वाले रास्तों पर भी चेकिंग चल रही है. अगर कोई नशे में गाड़ी चलाता पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर ने बताया कि सख्ती से आम लोगों को कोई खतरा नहीं है. जश्न का माहौल है लेकिन शराब की 4 बोतलों से ज़्यादा रखना या नशे में गाड़ी चलाना कानूनी रूप से ठीक नहीं है. पुलिस तो हमेशा से ही सतर्क है लेकिन ऐसे मौकों पर अधिक ध्यान रखा जाता है ताकि आम नागरिकों को समस्या ना आए.

Tags: Happy new year, Indore news, Madhya pradesh news, MP Police, New Year Celebration, Traffic Police



Source link

Leave a Reply