New Year 2023: नए साल के जश्न पर भोपाल में होंगे ये खास कार्यक्रम, पुलिस भी है मुस्तैद

New Year 2023: नए साल के जश्न पर भोपाल में होंगे ये खास कार्यक्रम, पुलिस भी है मुस्तैद


भोपाल. राजधानी में नए साल 2023 (New Year 2023) के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मध्य प्रदेश पर्यटन की ओर से बोट क्लब पर लाइव बेंड परफॉर्मेंस और फायर वर्क्स का कार्यक्रम रखा गया है. वहीं दूसरी तरफ शहर की कानून व्यवस्था भी चाक-चौबंद रहेगी. जिससे कि न्यू ईयर के जश्न में कोई भी अप्रिय घटना न हो. शहर के पर्यटन स्थलों, सेंसेटिव इलाको में विशेष सतर्कता बरती जाएगी.

इस बार नए साल का आगाज़ रविवार को हो रहा है, लिहाजा आज की रात नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकलेंगे. प्रशासन को अनुमान है कि वीकेंड के चलते शहर के मुख्य पर्यटन स्थल बोट क्लब, वन विहार, मनवा भान टेकरी और शहर के प्रसिद्ध मंदिरों और आसपास के क्षेत्रों में खासी भीड़-भाड़ होगी. इसके चलते इन जगहों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा.

ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों की खैर नहीं
न्यू ईयर पर किसी भी तरह शांति भंग ना हो इसके मद्देनजर पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर ने बताया कि नए साल के मौके पर शहर में चेकिंग बढ़ाई जाएगी और रश, ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी. किसी भी पार्टी या जश्न के चलते रहवासियों को असुविधा ना हो उसका भी ध्यान रखा जाएगा लगातार पुलिस का मूवमेंट होगा. दूरदराज के इलाके और आइसोलेटेड क्षेत्रों में भी सघन जांच की जाएगी. न्यू ईयर पार्टी के आयोजकों को सभी नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

नियमों का ध्यान रखकर होगा आयोजन
नए साल के स्वागत के लिए बोट क्लब पर जश्न-ए-भोपाल का आयोजन एमपीटी की ओर से किया गया है. जहां म्यूजिक डांस बैंड की लाइव परफॉर्मेंस होगी और रात 12 बजते ही जमकर आतिशबाजी भी की जाएगी. आयोजकों का कहना है कि कार्यक्रम में पूरी तरह कोविड-19 के नियमों का ध्यान रखा जाएगा वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद होगा. नए साल के मौके पर मध्यप्रदेश के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसमें मुख्य रूप से उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक, खंडवा में स्थित ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ ही हिल स्टेशन पचमढ़ी और विभिन्न नेशनल फॉरेस्ट भी शामिल हैं. नए साल के जश्न के साथ लोगों को कोरोना वायरस के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए सभी प्रोटोकॉल्स का पालन भी सुनिश्चित करना होगा. इससे नए साल में कोरोनावायरस मुसीबत का सबब न बने.

Tags: Bhopal news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, New Year Celebration



Source link

Leave a Reply