New born girl child was left in bushes after hearing crying sound villagers admitted child to hospital
रिपोर्ट: शैलेन्द्र
नर्मदापुरम: समाज में बेटियों की दशा और दिशा सुधारने के लिए सरकार दिन-रात उपाय कर रही है. यहां तक की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का संदेश भी पूरे देश में दिया जा रहा है. इसके बावजूद समाज में आज भी कुरीतियों की बदसूरत तस्वीर कहीं न कहीं से सामने आ ही जाती है. मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में भी ऐसी ही एक तस्वीर देखने को मिली है, जहां एक नवजात बच्ची ग्रामीणों को लावारिस हालत में झाड़ियों में बिलखती मिली.
माखन नगर के ग्राम पवारखेड़ा खुर्द में लावारिस हालत में मिली बच्ची को देख हर कोई बस यही कहता कि आखिर इस बच्ची का क्या कसूर था, जो इसे ऐसी बदहाली में कोई छोड़ गया. गांव वालों का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति इस नवजात को झाड़ियों के बीच फेंक गया था. रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों को किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई पड़ी तो उनके रोंगटे खड़े हो गए. पास जाकर देखा तो वहां एक-दो दिन की नवजात झाड़ियों में बिलख रही थी. फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. स्वास्थ्य विभाग की मदद से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया है.
एसएनसीयू में चल रहा इलाज
माखन नगर के अस्पताल में मासूम को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल की स्टाफ नर्स शिवानी राय और सफाई कर्मी अनीता धौलपुरिया ने बच्ची को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसे SNCU वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस मामले में माखन नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बच्ची की हालत ठीक नहीं
जिला अस्पताल में बच्ची के इलाज में सहयोग कर रही स्टाफ नर्स रोजी नंदा ने बताया कि नवजात का वजन 2 किलो 335 ग्राम है. बच्ची पूरी तरह से ठीक नहीं है. एसएनसीयू में रखकर बच्ची का उपचार किया जा रहा है. उधर, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इस घटनाक्रम से इलाके में सनसनी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Child recovered, Hoshangabad News, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 21:01 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply