Mukundpur Tiger Safari: सफेद बाघों और ​बब्बर शेरों के साथ करें नये साल की अगवानी, लोकेशन नोट करें

Mukundpur Tiger Safari: सफेद बाघों और ​बब्बर शेरों के साथ करें नये साल की अगवानी, लोकेशन नोट करें


रिपोर्ट – प्रदीप कश्यप

सतना. नये साल में अगर आप प्रकृति के बीच सफेद बाघों और अन्य वन्य प्राणियों को देखने का रोमांचक अनुभव लेना चाहते हैं तो आ जाइए मध्यप्रदेश में मुकुंदपुर टाइगर सफारी का आनंद लेने. सतना जिले के महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी में आपको चिड़ियाघर की सुंदरता में चार चांद लगाते खूबसूरत सफेद बाघों का दीदार होगा. व्हाइट टाइगर विंध्य क्षेत्र के इसी टाइगर रिजर्व में पाए जाते हैं और इनके लिए आने वाले पर्यटकों के लिहाज़ से नये साल के स्वागत के मौके पर यहां खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

विंध्य क्षेत्र के पहले टाइगर रिजर्व में आपको फिलहाल दो व्हाइट टाइगर आसानी से देखने को मिल जाएंगे. इस रिजर्व के चिड़ियाघर का अमला नए वर्ष को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्थाओं में जुट गया है. यहां टिकट काउंटर, पार्किंग, बैरिकेड्स की व्यवस्थाएं बेहतर कर दी गई हैं ताकि पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा न हो. वन विभाग के डीएफओ विपिन पटेल ने बताया नए साल को लेकर कोशिश की है कि पर्यटकों को इस बार परेशानी न हो. पिछली बार नए साल के मौके पर पर करीब 18 हजार पर्यटक यहां आए थे. इस बार हमें उम्मीद है कि 20,000 से अधिक पर्यटक मुकुंदपुर जू में आएंगे.

क्यों आकर्षक है इस चिड़ियाघर का भ्रमण

दो सफेद बाघों के साथ ही यहां आपको पीले बाघ, बब्बर शेर के जोड़े भी दिखेंगे, जो बाहर बाड़े में छोड़े गए हैं. इसके अलावा यहां तेंदुआ, भालू समेत बिल्लियों की कई प्रजातियां मौजूद हैं, ये सभी जानवर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. मुकुंदपुर चिड़ियाघर में 170 के लगभग वन्य प्राणी है, जिसमें 25 से ज्यादा प्रजातियां इन वन्य प्राणियों की हैं.

पटेल ने कहा पर्यटकों को सुरक्षा और जू भ्रमण में कोई भी दिक्कत न हो, इसके लिए मॉकड्रिल की जा चुकी है. टिकट काउंटर की व्यवस्था को लेकर मल्टीपल व्यवस्था है, जिसमें मैनुअल टिकट भी पर्यटकों को दी जा सके. सफारी के अंदर ले जाने के लिए अतिरिक्त बस और वाहनों की व्यवस्था कर ली गई है यानी इस बार पर्यटकों के लिए नए साल में अच्छा अनुभव रहेगा.

Tags: MP tourism, Satna news, Tiger reserve



Source link

Leave a Reply