MP Weather Update : सर्द हवाओं ने बढ़ाई हाड़ कंपाने वाली ठंड, दतिया देश के सबसे सर्द शहरों में शामिल, अभी पारा और लुढ़केगा

MP Weather Update : सर्द हवाओं ने बढ़ाई हाड़ कंपाने वाली ठंड, दतिया देश के सबसे सर्द शहरों में शामिल, अभी पारा और लुढ़केगा


भोपाल. नये साल में मध्यप्रदेश में भी ठंड रफ्तार पकड़ रही है. नए साल का आगाज कड़ाके की सर्दी के साथ हुआ. पूरा मध्य प्रदेश कोहरे के आगोश में रहा. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने मध्यप्रदेश में पारे को नीचे लुढ़का दिया है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का गृहनगर दतिया प्रदेश में सबसे सर्द रहा. देश भर के सबसे सर्द शहरों में दतिया 15 वें नम्बर पर रहा. सागर,सतना, नौगांव में कोल्ड डे रहा.

नए साल के पहले दिन भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर शहर कोहरे की घनी चादर में लिपटे रहे. कोहरा इतना घना था कि कुछ दूरी तक साफ दिखाई नहीं दे रहा था. दिन में सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट हुई. सागर,सतना,नौगांव में रविवार को कोल्ड डे की स्थिति रही.प्रदेश भर में 16 जिला में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. दतिया,ग्वालियर, उमरिया, सागर, राजगढ़, सतना, रीवा दमोह, गुना, रायसेन में तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ. प्रदेश भर में सबसे ज्यादा सर्द दतिया रहा. दतिया में तापमान 5.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.राजधानी भोपालमें न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.

पारा अभी और लुढ़केगा
मौसम विभाग का कहना है  एक-दो दिन से उत्तर भारत में पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हुई है. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ गई है. आने वाले दिनों में रात के तापमान में और ज्यादा गिरावट होने की आसार है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज होगी.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

दतिया देश के सबसे सर्द शहरों में 15वें नंबर पर
दतिया में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री, ग्वालियर में 6.8 डिग्री, उमरिया 7.3 डिग्री, सागर 7.6 डिग्री,राजगढ़ 7.6 डिग्री,सतना 7.8 डिग्री, रीवा 08 डिग्री,दमोह 08 डिग्री, गुना 8.2 डिग्री, रायसेन 8.5 डिग्री, पचमढ़ी 6.4डिग्री, भोपाल 10.4डिग्री, इंदौर 11.4डिग्री, नौगाँव 8.8, मंडला 9.5, नरसिंहपुर 10, जबलपुर 09 तापमान रिकॉर्ड हुआ. छिंदवाड़ा में11.4डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

Tags: Bhopal weather, Cold wave, MP weather forecast, Weather department, Weather forecast, Weather updates



Source link

Leave a Reply