MP Weather: यह बारिश किन स्थितियों में करेगी फसलों को खराब, जानें एक्सपर्ट की राय

MP Weather: यह बारिश किन स्थितियों में करेगी फसलों को खराब, जानें एक्सपर्ट की राय


रिपोर्ट: अरविंद शर्मा

भिंड. मध्‍य प्रदेश में पिछले दो दिन से अलग अलग जगहों पर बादल बरस रहे हैं. हालांकि ज्यादा तेज बारिश न होने से फसलों को फायदा होगा, लेकिन बारिश तेज हुई तो यह किसानों पर कहर बनकर टूट सकती है. वहीं, भिंड में बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है, इससे तापमान में गिरावट देखी जा रही है. विशेषज्ञों कहना है कि इन दिनों खेतों में सरसों की फसल फूल पर है और ज्यादा बारिश फसल को काफी प्रभावित कर सकती है. हालांकि गेंहू की फसल के लिए यह पानी अमृत समान है.

कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार भिंड जिले में इस वर्ष 2 लाख 13 हजार हेक्टेयर में सरसों की फसल, तो 1 लाख 20 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल की बोवनी हुई है. इसके अलावा 5 से 7 हजार हेक्टेयर में अन्य फसले भी हैं. ऐसे में बारिश से गेहूं की फसल को फायदा होगा, लेकिन अन्य फसलों पर तेज बारिश आफत बनकर टूट सकती है.

आपके शहर से (भिंड)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

कई जगह बारिश के साथ ओलों ने बढ़ाई परेशानी
भिंड में बुधवार को ओले गिर जाने से किसानों के चेहरे मुरझाए दिखे. हालांकि मामूली ओलावृष्टि से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. मौसम सुबह से खराब रहा, तो आज भी ज्यादातर इलाकों में बादल जमे हुए हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहालऔर बारिश होने के आसार हैं.

इन फसलों को होगा फायदा
कृषि विशेषज्ञ शिवराज यादव ने बताया कि यदि ज्यादा बारिश होती है तो उड़द, मूंग, तिल, सरसों जैसी फसलें खराब हो सकती हैं. यदि सब्जी में बात करें तो आलू, मटर, टमाटर, तोरिया, लौकी, कद्दू, पालक, सोया, मेथी, गाजर, मूली, शलजम, फूल गोभी, पत्ता गोभी, ब्रोकली, धनिया, करेला, बैगन आदि फसलों का नुकसान होना तय है. हालांकि फसलों में गेहूं के लिए यह बारिश अमृत समान है.

Tags: Bhind news, Mp news, MP weather, MP Weather Alert, MP weather forecast



Source link

Leave a Reply