MP Weather: एमपी है या कश्मीर! 21 साल में पहली बार शून्य से नीचे लुढ़का पारा, जानें अपने शहर का तापमान
रिपोर्ट : अभिषेक त्रिपाठी
जबलपुर. मध्यप्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड है. पहली बार ऐसा हुआ है जब इंदौर, खंडवा को छोड़कर पूरे प्रदेश में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है. मैदानी इलाकों में मध्यप्रदेश का नौगांव देश का सबसे ठंडा शहर रहा. छतरपुर जिले में स्थित नौगांव में शनिवार और रविवार की रात का पारा शून्य डिग्री से नीचे माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था. राजधानी भोपाल समेत लगभग पूरे एमपी में शीतलहर और कोहरे के हालात देखे जा रहे हैं.
आपको बताएं इस समय कश्मीर के श्रीनगर में पारा माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस था, तब नौगांव का पारा उससे भी कम यानी माइनस 1.2 डिग्री पर रहा. एमपी में 21 साल बाद किसी भी शहर में पारा माइनस में पहुंचा है. अब अनुमान की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कोहरा छाया रहेगा. साथ ही एमपी के दस से ज्यादा शहरों में रात का पारा अब भी 4 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की आशंका है.
आपके शहर से (जबलपुर)
अभी और कांपेंगे बुंदेलखंड व बघेलखंड
मध्यप्रदेश में अगले 2 दिनों में मौसम में उठापटक देखने को मिल सकती है, आज यानी 10 जनवरी मंगलवार को प्रदेश के ग्वालियर-चंबल के इलाकों में कहीं-कहीं घना कोहरा देखने को मिला है. इसके साथ ही प्रदेश में शीतलहर का कहर अब भी जारी है. गौरतलब है कि बुंदेलखंड और बघेलखंड के कुछ हिस्सों यानी पूर्वी एमपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड अभी कुछ दिन और रह सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी यानी आज से एमपी के ज्यादातर हिस्सों में ठंड से थोड़ी राहत मिलती दिख सकती है. प्रदेश भर में 10 से 12 जनवरी तक कोहरा और शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इधर, नौगांव में रात का पारा सामान्य से तकरीबन 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरने से पूरे इलाके में मौसम को लेकर चिंता और परेशानी बनी हुई है.
किन शहरों में है 4 डिग्री से नीचे तापमान?
नौगांव के अलावा उमरिया, दतिया, पचमढ़ी, जबलपुर, खजुराहो, रीवा, सतना, ग्वालियर और रायसेन का न्यूनतम पारा 4 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. अब देखिए प्रदेश के प्रमुख शहरों में पारे का का क्या हाल है.
Bhopal Weather (भोपाल का तापमान): न्यूनतम 8 डिग्री अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस
Indore Weather (इंदौर का तापमान): न्यूनतम 10 डिग्री अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस
Gwalior Weather (ग्वालियर का तापमान): न्यूनतम 8 डिग्री अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस
Jabalpur Weather (जबलपुर का तापमान): न्यूनतम 4 डिग्री अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Minimum Temperature, MP weather
FIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 09:19 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply