MP Weather: आज से छंटेंगे बादल, फिर झेलिए कड़ाके की सर्दी! जानिए अपने शहर के मौसम का मिजाज

MP Weather: आज से छंटेंगे बादल, फिर झेलिए कड़ाके की सर्दी! जानिए अपने शहर के मौसम का मिजाज


रिपोर्ट : अभिषेक त्रिपाठी

जबलपुर. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert in MP) जारी किया गया है. साथ ही प्रदेश भर के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश हो सकती है. अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क (Dry Weather) बना रहेगा, लेकिन बादल छंटने के साथ ही ठंड बढ़ सकती है. भोपाल समेत कई बड़े शहरों में कोहरे का भी अनुमान है और अभी कुछ दिन कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार एक बार फिर बन गए हैं.

राजधानी भोपाल में ठंडी हवाएं चल रही हैं. भोपाल में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही. भोपाल में आज बुधवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. राजधानी की सुबह भी कहीं कोहरा तो कहीं धुंध में लिपटी रही. उधर, इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री जबकि अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है. इंदौर में सुबह घना कोहरा दिखाई देने की खबर है.

आपके शहर से (जबलपुर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

महानगरों के तापमान पर एक नजर

भोपाल- अधिकतम 23 डिग्री न्यूनतम 10 डिग्री
इंदौर- अधिकतम 24 डिग्री न्यूनतम 10 डिग्री
ग्वालियर – अधिकतम 23 डिग्री न्यूनतम 9 डिग्री
जबलपुर- अधिकतम 25 डिग्री न्यूनतम 10 डिग्री

कहीं बारिश तो कहीं ओले

प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान के ऊपर प्रेरित चक्रवात है. यही कारण है कि कई जगह बारिश भी हुई है. बीते सोमवार को ग्वालियर में 1.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, तो नीमच, मंदसौर सहित कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है. गुना, मंदसौर, नीमच में कुछ स्थानों पर तो ओले भी गिरे.

Tags: Jabalpur news, MP weather



Source link

Leave a Reply