MP Vacancy: वनरक्षक के 1772 पदों पर निकली भर्ती, 25 जनवरी से करें ऑनलाइन आवेदन

MP Vacancy: वनरक्षक के 1772 पदों पर निकली भर्ती, 25 जनवरी से करें ऑनलाइन आवेदन


आकाश गौर/मुरैना.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है.मध्यप्रदेश में वन विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने विज्ञापन जारी किया है, जिसमें वनरक्षक के 1772 पद, क्षेत्र रक्षक के 140 पद, जेल प्रहरीके 200पदों पर भर्ती होने जा रही है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी 2023 से शुरू होगी जबकिआवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2023 है. अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा 11 मई 2023 से प्रारंभहोगी.

आवेदन के लिए आयु सीमा और शुल्क
पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष, अधिकतम उम्र 33 वर्ष के साथ आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट भी है. शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना जरूरी है, अलग-अलग पदों की लिए योग्यताएं अलग अलग हैं जिनमें शारीरिक मापदंड भी शामिल है. आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग – 500 रुपए प्रति पद, अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपए प्रति पद है. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन कियोस्क की माध्यम से भरने वाले अभ्यर्थियों को एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 60 रुपए देना होगा. इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूज़र के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर 20 रुपए शुल्क देना होगा.

महिला, पुरुष के लिए शारीरिक दक्षता
वन रक्षक व फील्ड गार्ड के लिएशारीरिक दक्षता में पुरुषों की ऊंचाई 165 CMS, छाती 83 बिना फुलाए होनी चाहिए, जबकि महिलाओं के लिए ऊंचाई 158 CMSहै. जेल प्रहरी के लिए पुरुषों की ऊंचाई – 165 CMS, छाती 83 CMS होनी चाहिए. इस पद के लिए महिलाओं के लिए ऊंचाई 158 CMS निर्धारित की गई है.

MP से बाहर के युवा भी कर सकते हैं आवेदन
मध्य प्रदेश से बाहर के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं उनके लिए बोर्ड नेप्रकिया कोबताया है. सबसे पहले अपना प्रोफाइल बनाने के लिए उम्मीदवार के पास आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए, तभी प्रोफ़ाइल में ई-केवाईसी होगा , अगर मोबाइल रजिस्टर्ड नहीं है तो एमपी ऑनलाइन के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर प्रोफ़ाइल बना सकते हैं.

Tags: Madhya pradesh news, Morena news



Source link

Leave a Reply