Mp shivpuri love story dupatta fell from the roof and love started then married and held each others hand for always
रिपोर्ट: सुनील रजक
शिवपुरी: वैलेंटाइन है तो प्रेम कहानियों की बात लाजिमी है. ऐसी ही एक दिलचस्प कहानी शिवपुरी के हेमंत और रबजीत की है. इस कहानी में तमाम मुश्किलें, परिवार की बंदिशें और पुलिस केस भी प्रेमी जोड़े को झेलना पड़ा, लेकिन अंत में जीत इनके प्रेम की हुई. कहानी की शुरुआत भी एक शादी समारोह से ही हुई थी, फिर प्रेम ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों घर से भाग गए. छह माह बाहर रहने के दौरान ही शादी भी कर ली.
शिवपुरी में रहने वाले हेमंत ओझा की शादी को 17 वर्ष हो गए और उनकी दो बेटियां भी हैं. हेमंत बताते हैं कि उनकी दीदी भोपाल के अब्दुल्लागंज में रहती हैं. वर्ष 2004 में वह अपनी दीदी के देवर की शादी में शामिल होने के लिए भोपाल गए थे. घर के सामने ही रबजीत कौर का घर है. दुपट्टा गिरने और उसे वापस करने के दौरान हेमंत और रबजीत का प्रेम शुरू हुआ. चूंकि रबजीत का ग्रेजुएशन चल रहा था, इसलिए हेमंत ने तय किया था कि इसे कंप्लीट करने के बाद परिवार से बातचीत करके शादी का प्रयास करेंगे।
होटल में बातचीत के लिए आए और भाग गए दोनों
इसी बीच रबजीत के परिवारजनों को हेमंत के साथ प्रेम का पता चल गया, तो वो रबजीत के लिए लड़का तलाशने में जुट गए. इधर, रबजीत ने हेमंत से कहा कि यदि तुमने और इंतजार किया तो मेरे परिवार वाले या तो मुझे मार देंगे या फिर कहीं दूसरी जगह शादी कर देंगे. हेमंत ने बताया कि इस दौरान रबजीत के परिवारजनों ने कोतवाली के सामने होटल सनराइज में बातचीत के लिए बुलवाया. बातचीत के दौरान जब माहौल बिगड़ता दिखा तो होटल के पीछे के गेट से निकलकर हम दोनों भाग गए. बताया, दोनों ने गिर्राजजी जाकर छह माह का समय गुजारा.
फिर भागे तो शिवपुरी भी छोड़नी पड़ी
हेमंत ने बताया कि भोपाल से भागने के बाद दोनों शिवपुरी आ गए. इस बीच उन्हें पता चला कि रबजीत के परिवारजन ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया तथा परिवार के कुछ सदस्य भी शिवपुरी की ओर रवाना हो गए थे. हेमंत ने बताया कि किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका के चलते मैं और रबजीत शिवपुरी से बाहर चले गए. रबजीत के परिवारजनों ने हेमंत के परिवारवालों पर भी दबाव बनाने का प्रयास किया था. बाद में जब भोपाल में दर्ज पुलिस प्रकरण खत्म हो गया, तब वे वापस आए.
कोरोना ने फिर मिलाया परिवार से
हेमंत बताते हैं कि रबजीत इकलौती बेटी हैं. लॉकडाउन में जब उनके परिवार के बच्चे खाली समय में एल्बम देख रहे थे, तभी रबजीत का फोटो देखकर उसके बारे में पूछा. परिवारजनों ने जब पूरी कहानी बताई तो बच्चों के साथ-साथ रबजीत के माता-पिता को भी लगा कि कोरोना जैसी महामारी के बीच जब जीवन संकट में है, तब ऐसे में रिश्तों को पुनः: जोड़ना ही ठीक है. इसके बाद से बातचीत का दौर शुरू हो गया और अब उनके बीच संबंध मधुर हो गए. हेमंत भी पत्नी व दो बेटियों के साथ खुश हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Love Story, Mp news, Shivpuri News, Valentine Day Special
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 16:09 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply