Mp news sub inspector cheated in month of love accused of rape on pretext of marriage fir registered
सुनील
शाजापुर: मोहब्बत का महीना चल रहा है और प्यार में फरेब के किस्से भी आम है. ताजा मामला शाजापुर जिले के शुजालपुर का है जहां खाकी वर्दी वाले एक शख्स पर दोस्ती की आड़ में प्यार की पींगे बढ़ाने और फिर शादीशुदा महिला को अपने साथ शादी का झांसा देकर अस्मत लूटने का आरोप है. शुजालपुर मंडी थाना में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर पर ही महिला से रेप करने का आरोप लगा है. एक 42 वर्षीय महिला ने सब इस्पेक्टर आजाद सिंह चौधरी पर बलात्कार व शुजालपुर थाना में पदस्थ रहे सब इंस्पेक्टर छत्रसाल पवार पर साथी सब इंस्पेक्टर को बचाने के लिए धमकाकर राजीनामा कराने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर फरार हैं.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस लाइन शाजापुर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह चौधरी जाट ने पहले तो पति से दोस्ती की और फिर दोस्ती की आड़ में घर आना-जाना शुरू हो गया. पति से दोस्ती की आड़ में सब इंस्पेक्टर ने उसकी पत्नी पर डोरे डालना शुरू कर दिया और फिर अवैध रिश्ते की ऐसी शुरुआत हुई की खाकी पर दाग लगकर ही खत्म हुई.
पीड़िता ने उप निरीक्षक चौधरी पर पर आरोप लगाया कि कि साल 2019 में सुंदरसी पुलिस थाने पर पदस्थ रहने के दौरान उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी का वादा कर कई बार दुष्कर्म किया, वक्त बीतने के बाद सब इस्पेक्टर को पीड़िता ने शादी करने वादा याद दिलाया तो सब इंस्पेक्टर ने फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया लेकिन शोषण का खेल नहीं रुका.
इसके बाद 15 अक्टूबर 2022 की रात आरोपी सब इंस्पेक्टर ने दोबारा रेप कर धमकाया कि उसके खिलाफ जुबान खोली तो वह टीआई बनने के बाद उसे नहीं छोड़ेगा.
साथी सब इंस्पेक्टर पर भी पीड़िता पर दबाव बनाने का आरोप
इस मामले में मंडी थाना पुलिस में दर्ज शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उप निरीक्षक आजाद सिंह चौधरी जाट के यौन शोषण के खिलाफ जब उसने पुलिस से शिकायत की तो थाने में पदस्थ उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह पंवार ने भी अपने साथी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत करने पर उल्टा महिला को धमकाया था और जानबूझकर राजीनामे का दबाव बनाया था.
परिजनों की पहल के बाद अब जाकर महिला की शिकायत पर शुजालपुर मंडी पुलिस थाना पर सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह चौधरी जाट व सब इंस्पेक्टर छत्रसाल पवार पर धारा 376, 2 (एन), 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है. हालांकि फिलहाल दोनों सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी इस मामले में नहीं हो पाई है. वहीं खाकी पर गंभीर आरोप लगने के बाद इस पूरे मामले में पुलिस महकमे के आलाधिकारी भी कुछ कहने से बचते हुए नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Madhya pradesh news, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 20:58 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply