Mp news seoni two sons died due to drowning in reservoir in front of father s eyes bodies found after 15 hours

Mp news seoni two sons died due to drowning in reservoir in front of father s eyes bodies found after 15 hours


रिपोर्ट : अज़हर खान

सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी में रविवार को पिता के सामने दो बच्चे डूब गए. बच्चों को बचाने की पुरजोर कोशिश पिता ने की मगर वह कामयाब नहीं हो पाए. गोताखोरों ने दोनों बच्चों के शव आज सुबह बरामद किए हैं. इस हादसे से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

यह मामला ऊगली थाना अंतर्गत पीपरताल जलाशय का है. बेलगांव के रहनेवाले विजय रिनायत अपने दो बेटों प्रांशु (14) और प्रतीक (12) के साथ गांव से कुछ दूरी पर बने जलाशय में रविवार की शाम ट्रैक्टर की धुलाई करने गए थे. धुलाई के बाद पिता विजय ट्रैक्टर लेकर बाहर आ गए. उसी दरमियान उनके दोनों बेटे हाथ-पैर धोने के लिए जलाशय पर गए.

ऐसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि जैसे ही छोटा बेटा प्रतीक जलाशय में हाथ धोने के लिए अंदर गया, उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगा. छोटे भाई को डूबता देखकर प्रांशु उसे बचाने के लिए गया. लेकिन वह भी पानी में डूबने लगा. मौके पर मौजूद पिता की नजर पड़ी तो उन्होंने दौड़ लगाई और जलाशय के पास पहुंचकर बेटों को बचाने का प्रयास किया. लेकिन देखते ही देखते पिता की आंखों के सामने दोनों बच्चे डूब गए. हादसे की जानकारी होने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और जलाशय के अंदर किशोरों की तलाश शुरू हो गई.

रेस्क्यू ऑपरेशन

ऊगली थाने में पदस्थ एसएसआई सीएल सिंगमारे के मुताबिक, थाना क्षेत्र के बेलगांव के पीपरताल जलाशय में डूबने से विजय रिनायत के दो बेटों की मौत हो गई है. सोमवार की सुबह दोनों के शव गोताखोरों ने ढूंढ़ निकाले. दोनों भाइयों के शव एक ही जगह पर गोताखोरों को मिले. रविवार की शाम जैसे ही जलाशय में दोनों किशोरों के डूबने की जानकारी पुलिस और ग्रामीणों को लगी, तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई. पोस्टमॉर्टम कराकर किशोरों के शवों परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

Tags: Mp news, Seoni news



Source link

Leave a Reply