Mp news rajgarh embarrassing act the temple of education when teacher saw principal doing obscene acts

Mp news rajgarh embarrassing act the temple of education when teacher saw principal doing obscene acts


शुभम जायसवाल
राजगढ़: माता-पिता के बाद बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर होती है. वहीं शिक्षक और बच्चों के भविष्य खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शिक्षकों ने स्कूल में सारी मर्यादा पार कर दी. राजगढ़ जिले के बगा गांव शासकीय माध्यमिक विद्यालय से ऐसा मामला निकलकर सामने आया है. जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. जी हां…यहां एक स्कूल आज खुल नहीं सका क्योंकि इस स्कूल की चाबी यहां के प्रिंसिपल के पास है और वो आज स्कूल नहीं पहुंचे.

घंटो तक बच्चे स्कूल के बाहर ही खड़े रहे लेकिन स्कूल खोलने के लिए कोई नहीं पहुंचा. प्रिंसिपल स्कूल क्यों नहीं पहुंचे, इसके पीछे की वजह भी आप जान लीजिए. दरअसल कल प्रिंसिपल ने स्कूल की एक महिला शिक्षिका की पिटाई कर दी. यहां के प्रिंसिपल को महिला शिक्षिका के साथ अश्लील हरकतें करते दूसरी शिक्षिका ने देख लिया था, तो दोनों ने मिलकर उस महिला शिक्षिका की पिटाई कर दी.

इतना ही नहीं प्रिंसिपल ने महिला शिक्षिका को मारने के लिए बेल्ट तक निकाल लिया. यह सारा वाक्या स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के सामने हुआ. यह सब आरोप स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने लगाए हैं.

महिला शिक्षिका के साथ अफेयर
स्कूल के बच्चों का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल और अतिथि शिक्षिका के बीच अफेयर चल रहा है. दोनों स्कूल में अक्सर अश्लील हरकतें करते हैं. कल भी वे दोनों स्कूल में अश्लील हरकतें कर रहे थे, तभी शिक्षिका गायत्री ने उन्हें देख लिया तो उनकी पिटाई कर दी. उनको मारने के लिए बेल्ट प्रिंसिपल ने निकाला. उधर, बच्चों के पेरेंट्स का कहना है कि जिन शिक्षकों पर बच्चों का भविष्य टिका है, वहीं अश्लील हरकतें कर रहे हैं तो उनके बच्चों का भविष्य कैसा होगा. क्योंकि स्कूल में यह सभी तरह के गलत काम हो रहे हैं.

दूसरी ओर पीड़ित शिक्षिका गायत्री का कहना है कि उसने प्रिंसिपल की गोद में बैठे अतिथि शिक्षिका को देख लिया था. तो दोनों ने मिलकर उनके उनकी पिटाई कर दी. तो वहीं जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि वह जांच के बाद ही कार्रवाई करेंगे.

Tags: Madhya pradesh news, Rajgarh



Source link

Leave a Reply