Mp news bhopal unique valentine day will be celebrated this time cow lovers will express their love by hugging cows

Mp news bhopal unique valentine day will be celebrated this time cow lovers will express their love by hugging cows


रिपोर्ट : आदित्य तिवारी

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस बार 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे बड़े ही अनोखे तरीके से मनाया जाएगा. इस आयोजन में प्रेमी जोड़े नहीं बल्कि गौप्रेमी शामिल होंगे. एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने इस मौके पर काऊ हग डे यानी गाय को गले लगाने की भावनात्मक अपील की है. इस अपील का शहर के गौसेवकों, गौप्रेमियों और गौशालाओं के संचालकों ने समर्थन किया है.

एक गौप्रेमियों का कहना है कि इससे लोग भावनात्मक रूप से गोमाता से जुड़ेंगे और भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार होगा. भोपाल में 29 गौशालाएं हैं, जबकि गौवंश की संख्या 2 लाख 15 हजार है. इसके अलावा शहर में कई मंदिरों की भी गौशालाएं हैं. उनका कहना है कि शहर में 14 फरवरी को जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान गौमाता के सम्मान में लोग उनकी पूजा-अर्चना करेंगे, गौग्रास खिलाएंगे और उन्हें गले लगाकर भावनात्मक रूप से प्रेम का इजहार करेंगे.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

लोगों को गाय का बताएंगे महत्व

राजधानी के एमपी नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ की गौशाला में तकरीबन 100 गाय हैं. जहां रोजाना कई लोग पहुंचते हैं और श्रद्धा के साथ गौमाता को घास खिलाते हैं. गायत्री शक्तिपीठ के अशोक नेमा ने बताया कि गौशाला में 14 फरवरी को हम कार्यक्रम का आयोजन करेंगे और लोगों को गाय का महत्व बताएंगे. वहीं, गुफा मंदिर लालघाटी के पं. लेखराज शर्मा ने बताया कि मंदिर की गौशाला में 100 से अधिक गाय हैं. यहां नित्य गौपूजन किया जाता है. गौमाता की सेवा की जाती है. 14 फरवरी के दिन गौमाता की पूजा अर्चना के साथ लोगों से गाय को गले लगाने की अपील में सहयोगी बनेंगे.

इस पहल से जुड़ने की अपील

वहीं, परमशक्ति शिव दुर्गा हनुमान मंदिर के महंत गंगाप्रसाद आचार्य ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है. इसकी शुरुआत पहले ही होनी चाहिए थी, लेकिन भले ही देर से हुई. इसमें सभी को हिस्सा लेना चाहिए. हम भी मरघटिया महावीर मंदिर स्थित गौशाला में गौमाता के सम्मान में कार्यक्रम करेंगे.

Tags: Animal Welfare, Bhopal news, Valentines day



Source link

Leave a Reply