MP News: सीएम शिवराज के हेलीकॉप्टर में टेक्निकल फॉल्ट, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

MP News: सीएम शिवराज के हेलीकॉप्टर में टेक्निकल फॉल्ट, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग


धार (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी के चलते रविवार को मनावर कस्बे में आपात लैंडिंग कराई गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलीकाप्टर में सवार सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत सभी लोग सुरक्षित हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, चौहान धार में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए मनावर से धार जा रहे थे. तभी तकनीकी खराबी आने के बाद उनका हेलीकॉप्टर मनावर शहर में टेक-ऑफ साइट पर लौट आया. हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग देदला में कराया गया.

सड़क मार्ग से हुए रवाना
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मुख्यमंत्री चौहान सड़क मार्ग से धार के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से मिली जानकारी के अनुसार, ‘धार में चुनावी सभा संबोधित करने जा रहे मुख्यमंत्री की हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण मानवर में ही उसकी आपात लैंडिंग कराई गई.’

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कल पीएम मोदी का रोड शो, बंद रहेंगे ये रास्ते, बाहर निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक पुलिस की ये एडवाइजरी

आपके शहर से (धार)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

5 जनसभाएं संबोधित करनी थी
सीएम शिवराज सिंह को आज कुल 5 जनसभाएं करनी थी, जिसमें एक मनावर और धार में जबकि 3 पीथमपुर में थी. धार में ही मोतीबाग में उनकी जनसभा थी. लेकिन हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की वजह से उन्हें धार पहुंचने में देरी हुई. दरअसल उड़ान भरने के 10 मिनट के बाद ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आई. लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई, जिससे उसमे सवार मुख्यमंत्री समेत सभी लोग सुरक्षित बचे.  बताया जा रहा है कि यह एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर था.  


मनावर में कांग्रेस पर जमकर बरसे
सड़क मार्ग के रास्ते धार रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने मनावर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस वालों हाथ मत जोड़ो, बल्कि माफी मांगो. उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा सरकार बस विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और वो किसी के अन्याय नहीं होने देगी. उन्होंने अपने जनसभा के दौरान 15 महीने के लिए बनी कमलनाथ सरकर पर भी जमकर बोला. (एएनआई इनपुट)

Tags: CM Shivraj Singh Chauhan, Madhya pradesh latest news



Source link

Leave a Reply