MP News: सतना के 10 एकड़ में फैले प्राचीन वेंकटेश मंदिर का करोड़ों की लागत से किया जा रहा कायाकल्प

MP News: सतना के 10 एकड़ में फैले प्राचीन वेंकटेश मंदिर का करोड़ों की लागत से किया जा रहा कायाकल्प


रिपोर्ट: प्रदीप कश्यप.
सतना. मध्य प्रदेश के सतना शहर के मुख्तियारगंज स्थित वेंकटेश मंदिर के कायाकल्प से बदलेगी इसकी तस्वीर, इसके मूल स्वरूप को यथावत रखते हुए सतना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तकरीबन 10 एकड़ में फैले मंदिर परिक्षेत्र को भव्य एवं सुंदर बनाया जा रहा है.इस मंदिर के कायाकल्प के लिए नगर निगम स्मार्ट सिटी के द्वारा मंदिर के परिक्षेत्र को करीब 8 करोड़ 29 लाख की लागत पर यहां पर कायाकल्प किया जा रहा है.

इसमें भगवान के 10 अवतार की भव्य प्रतिमा के साथ तालाब का सौंदर्यीकरण, पाथवे, बाउंड्री वॉल, बच्चों के लिए किड्स एरिया, वाहन पार्किंग, तालाब के बीच में भगवान विष्णु की एक भव्य प्रतिमा स्थापित कर उसके लिए पहुंच मार्ग, मंदिर के पीछे ओपन थिएटर, कीर्तन भवन, शौचालय निर्माण, इसके अलावा मंदिर प्रांगण में सुंदर रंग बिरंगी लाइटें लगाई जाएंगी.स्मार्ट सिटी के द्वारा इस कार्य को आने वाले जून 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके सौंदर्यीकरण होने के बाद यह आम जनमानस को सौंपा जाएगा.आपको बता दें कि वेंकटेश मंदिर शहर के वर्षों पुराने प्राचीन मंदिरों में से एक मंदिर है, जो लोगों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र भी है और यहां पर सभी जन्माष्टमी, शरद पूर्णिमा, रामनवमी, तुलसी विवाह जैसे अनेकों धार्मिक आयोजनों को भव्य तरीके से किया जाता है.

इस बारे में निगम कमिश्नर राजेश शाही ने बताया कि सतना शहर के बीचो बीच बना सैकड़ों वर्ष पुराना यह वेंकटेश मंदिर ना सिर्फ शहर बल्कि जिले के लिए आस्था का केंद्र है.इसमें सतना नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत इसके परिसर को करीब 8 करोड़ 29 लाख की लागत से कायाकल्प किया जा रहा है.इसमें भगवान के 10 अवतार की संकल्पना है.इसके सौंदर्यीकरण की सबसे बड़ी बात यह है कि मंदिर के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए इस परिसर को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है.

Tags: Madhya pradesh news, Satna news



Source link

Leave a Reply