MP News: राजगढ़ में भी शीतलहर और कोहरे ने मचाया कहर तो एक्सपर्ट्स ने दी बचाव की यह सलाह!

MP News: राजगढ़ में भी शीतलहर और कोहरे ने मचाया कहर तो एक्सपर्ट्स ने दी बचाव की यह सलाह!


रिपोर्ट:शुभम जायसवाल
राजगढ़: राजगढ़ जिले में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है.कुछ ही मीटर की दूरी पर कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है.लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.वहीं तापमान की अगर बात करें तो न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस तापमान और अधिकतम 21.1 राजगढ़ में दर्ज किया गया है.कड़ाके की ठंड की वजह से रोजमर्रा का जीवन भी लोगों का प्रभावित हो रहा है.जनवरी में लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है.जिससे लोग ठिठुर गए और सुबह से लेकर दिनभर तक अलाव का सहारा उन्हें लेना पड़ रहा है.

प्रमुख सड़कों के साथ ही खेतों के आसपास घना कोहरा छाया रहा राजगढ़ शहरी क्षेत्र में भी 30 से 40 मीटर दृश्यता वाला कोहरा छाया रहा.जिसमें महज 30 से 40 की रफ्तार में वाहन निकले.वहीं ट्रेनों के रूट पर भी इसका असर पड़ा है.ट्रेनों का टाइम टेबल भी गड़बड़ा गया है. कुछ ट्रेनें रद्द भी हुई है फसलों पर भी इस ठंड का असर पड़ा है कोहरे के कारण धनिया, गेहूं, चना, सरसों, और मसूर, सहित अन्य रवि की सीजन फसलों को इस ठंड से फायदा पहुंचा है. हालांकि सोमवार को दोपहर तक कोहरा छाया रहा करीब 12: 30 बजे कोरे को चीरते हुए धूप निकली और लोगों को गलन सेकुछ हद तक राहत जरूर मिली.

तो वहीं अत्याधिक ठंड की स्थिति में डॉक्टर बच्चों और बड़ों को इससे बचने की सलाह देते हैं.डॉक्टर आरएस माथुर का कहना हैकि अलाव और अधिकऊनी कपड़े पहनकर सर्दी से बचाव रखे.बुजुर्गो को इस तरह की ठंड हार्ट अटैक ,अस्थमा और अन्य बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है.ऐसे में इससे बचे रहने की जरूरत हे.उधर मौसम वैज्ञानिकआर एस गोयल का कहना है कि जिले में 7 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा है.दिनभर ठंडी हवाएं चलती रही.तापमान में और कमी आने की संभावना है. दिन के अधिकतम तापमान में भी कमी आई है. जिससे जिले में ठंडक बढ़ गई हैं.

Tags: Madhya pradesh news, Rajgarh News



Source link

Leave a Reply