MP News: राजगढ़ का ‘वीरू’ शराब पीकर जा चढ़ा पानी टंकी पर, प्रेमिका से शादी के लिए करता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

MP News: राजगढ़ का ‘वीरू’ शराब पीकर जा चढ़ा पानी टंकी पर, प्रेमिका से शादी के लिए करता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा


रिपोर्ट : शुभम जायसवाल

राजगढ़. अगर आपने फिल्म शोले देखी है तो वीरू की वह हरकत भूले नहीं होंगे, जिसमें वह बसंती से शादी करने की अपनी जिद मनवाने के लिए पानी टंकी पर चढ़ जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा राजगढ़ में बुधवार को दिखा. यहां प्रेमिका से शादी कराने की मांग करते हुए सिरफिरा आशिक पानी की टंकी पर चढ़ गया. इतना ही नहीं चाकू से उसने खुद को घायल भी कर डाला. कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

यह मामला खिलचीपुर कस्बे का है. यहां पानी की टंकी पर चढ़े युवक ने कहा कि प्रेमिका से मेरी शादी करवा दो, नहीं तो कूदकर जान दे दूंगा. वह बार-बार यही रट लगाए था कि जिस लड़की से प्यार करता हूं, उसी से ही शादी करूंगा. युवक की इस हरकत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खिलचीपुर पुलिस ने काफी देर तक समझा बुझाकर युवक को नीचे उतार लिया. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ तमाशा देखती रही.

आपको बता दें कि दीपक मालवीय नाम का यह युवक शराब पीकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और शादी के लिए अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा. जब स्थानीय लोगों की उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को टंकी से नीचे उतारा और उपचार के लिए उसको अस्पताल लेकर पुलिस पहुंची.

उधर उपचार के बाद एसडीएम पल्लवी वेद के सामने पुलिस प्रेमी युवक को लेकर गई, जहां एसडीएम से प्रेमी युवक ने कहा कि वह एक लड़की से प्रेम करता है और उसी से शादी करना चाहता है. लेकिन उसकी शादी नहीं होने दी जा रही है. एसडीएम के सामने काफी देर तक प्रेमी युवक अपनी पीड़ा सुनाता रहा. एसडीएम पल्लवी ने प्रेमी युवक को काफी देर तक समझाया. युवक से एसडीएम ने कहा कि लड़की अभी नाबालिग है तो तुम अभी शादी नहीं कर सकते. एसडीएम ने उचित समझाइश देकर युवक को घर भेज दिया.

थाना खिलचीपुर प्रभारी रविन्द्र चावरिया ने बताया कि प्रेमी युवक दीपक मालवीय खिलचीपुर के काला बाल्डी इलाके में रहता है. उसने बुधवार को शराब के नशे में खुद को नुकसान पहुंचा लिया. वह पानी की टंकी पर चढ़कर देर तक ड्रामा करता रहा.

Tags: Mp news, Mp viral video, Rajgarh News



Source link

Leave a Reply