MP News: जंगल में मंगल पड़ा भारी, शिकार के मामले में सेना के जवान सहित 6 अरेस्ट

MP News: जंगल में मंगल पड़ा भारी, शिकार के मामले में सेना के जवान सहित 6 अरेस्ट


मोहित राठौड़

शाजापुर: एमपी के शाजापुर के नेहरू स्मृति वन में जंगली जानवर का शिकार कर पार्टी करना सेना के जवान और सरकारी कर्मचारियों को भारी पड़ गया.जंगल में मंगल कर रहे इन कर्मचारियों के जश्न में खलल उस वक्त पड़ गया जब वन विभाग को इसकी जानकारी लग गई. वन विभाग ने जंगली सूअर का शिकार कर उसका मांस पकाने के मामले में लालघाटी पुलिस ने 6 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है.जबकि 2 आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस की गिरफ्त में आने वालों में एक सेना का जवान और तीन अन्य शासकीय कर्मचारी भी शामिल हैं.

यह है पूरा मामला..
डीएफओ मयंक चांदीवाल ने बताया 7 जनवरी की शाम 6 बजे वन अमले को मुखबिर से सूचना मिली कि नेहरू स्मृति वन में कुछ लोग जंगली जानवर को मारकर उसे पका रहे हैं, इस पर डिप्टी रेंजर अशोक सिंह बघेल वन विभाग की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे. वहां देखा 8 लोग आग पर कुछ पका रहे थे. तभी वन विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी.

जब मौके पर पुलिस की टीम आ गई तो वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ा, चार आरोपी देवकुमार सूर्यवंशी, सुरेश दसालिया, कमल सारवान, रामभरोसे खंगरवाल को मौके से पकड़ा गया. जिसमें देवकुमार सेना में जवान है और कमल व रामभरोसे नगर पालिका में कार्यरत बताये जा रहे हैं जबकि सुरेश बिजली कंपनी में कार्यरत है.

दो आरोपी संतोष और प्रहलाद को दूसरे दिन वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया था, वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. हालांकि अब भी इस मामले में दो आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस की टीम कर रही है.

नेहरू स्मृति वन में होती रहती है पार्टियां 
नेहरू स्मृति वन में इससे पहले भी जंगल में पार्टियों के कई मामले सामने आ चुके हैं. यहां रात के अंधेरे में जंगली जानवरों का शिकार कर दारू पार्टियां मनाई जाती है. जिसको लेकर वन विभाग के अधिकारी सजगता बढ़ाने की बात कहते रहते हैं.

Tags: Crime News, Madhya pradesh news



Source link

Leave a Reply