MP News: ‘इनवेस्टमेंट के लिए इंदौर है जन्नत’, देखें खातिरदारी और मौसम से कितने खुश हुए ओमान के NRI

MP News: ‘इनवेस्टमेंट के लिए इंदौर है जन्नत’, देखें खातिरदारी और मौसम से कितने खुश हुए ओमान के NRI


इंदौर. प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दुनिया भर के प्रवासी यहां पहुंचे हैं. सभी लोग इंदौर की मेहमाननवाजी से बेहद खुश नजर आए. खान-पान, सफाई और खूबसूरती के अलावा प्रवासी यहां के मौसम और लोगों से इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने अपना निवेश यहां करके व्यापार करने का मन बना लिया है. कोई जल संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में ​इनवेस्ट करना चाहता है तो कोई तकनीक में. इन प्रवासी निवेशकों ने तो यहां तक कहा कि भारत में निवेश करना है, तो इंदौर से बेहतर क्या होगा.

ओमान के रहने वाले राकेश कुमार झा बताते हैं कि 2004 में बिहार से ओमान गए थे. वहां सालों तक नौकरी की और बाद में खुद का काम शुरू किया. अब वहां पिछले सात सालों से एक इनवेस्टर हैं और खुद की कंपनी ओमान कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग चलाते हैं. उन्होंने सम्मेलन के बारे में कहा ये लोग सुनने को तैयार हैं और बहुत सारे डिस्काउंट दे रहे हैं. राकेश इंदौर में टोटल वॉटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं. पीने के पानी, वेस्ट वॉटर और सीवेज के पानी का मैनेजमेंट इसमें शामिल होगा. उन्हें लगता है कि यहां का मौसम और बिल्कुल ओमान की तरह ही है. न ज़्यादा गर्मी, न ज़्यादा ठंड, न ज़्यादा बारिश.

वहीं, ओमान से ही आए ने बताया कि वह 1994 से ही ओमान में हैं. उनके पिता वहां नौकरी करने गए थे और वहीं बस गए. वहां के एक लोकल पार्टनर के साथ अपना बिज़नेस चलाते हैं. वह भारत आते-जाते रहते हैं लेकिन इस बार का माहौल उन्हें बहुत पसंद आया. उन्होंने कहा कि भारत संभावनाओं का देश है. अमेरिका से लेकर गल्फ देश और यूरोप के लोग भी यहां निवेश में रुचि दिखाते हैं.

उनके मुताबिक यहां के लोग दुनिया के सबसे प्यारे, खूबसूरत और आवभगत करने वाले लोग हैं. संजय ने कहा वह मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कई अधिकारियों से मिले और उन्हें भरोसा दिलाया गया कि यहां निवेश करना दोस्ताना साबित होगा. हम यहां निवेश का मन बना रहे हैं और अगर बात बनती है तो इंदौर से बेहतर ऑप्शन हो ही नहीं सकता.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 13:44 IST



Source link

Leave a Reply