Mp hoshangabad police arrested 3 peoples for vandalizing religious places in narmadapuram

Mp hoshangabad police arrested 3 peoples for vandalizing religious places in narmadapuram


रिपोर्ट: शैलेंद्र कौरव

नर्मदापुरम: नर्मदापुरम के सुखतवा प्रार्थना स्थल पर हुई तोड़फोड़ और आगजनी में कुछ लोगों की सनक सामने आई है. इसका खुलासा नर्मदापुरम पुलिस ने घटना के तीन आरोपियों अवनीश पांडे, शिवा राय और आकाश तिवारी को पकड़ने के बाद किया. एसपी डॉ. गुरकरण सिंह ने बताया कि मास्टरमाइंड आकाश तिवारी को झांसी से गिरफ्तार किया गया है, जो टारगेट सेट करके अपने साथी अवनीश को फोटो, लोकेशन सेंड करता था. पहले भी आरोपियों ने इटारसी के ईसाई चर्च के गेट में आग लगाई थी और इन सब घटनाओं के पीछे की वजह धर्म के लिए कुछ करने की सनक थी. फिलहाल, पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करेगी और पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेगी.

केसला थाना क्षेत्र स्थित सुखतवा प्रार्थना सभा स्थल पर 12 फरवरी को अज्ञात आरोपियों ने तोड़फोड़ कर आगजनी का प्रयास किया था. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि 12 फरवरी को अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. जांच के दौरान पता चला कि इटारसी के चर्च में भी ऐसी घटना हुई थी, जहां अज्ञात आरोपी द्वारा गेट पर आग लगाई गई थी. दोनों घटनाओं को गंभीर मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तरीकों से आरोपियों को पकड़ने का प्रयास शुरू किया.

ऑनलाइन करता था भुगतान
पुलिस को पहली सफलता इटारसी 12 बंगला निवासी अवनीश पांडे को पकड़ने के बाद मिली. पूछताछ में उसने घटना के मास्टरमाइंड आकाश तिवारी के बारे में पुलिस को अहम सुराग दिए. उसने बताया कि आकाश तिवारी चर्च और मजार के फोटो और लोकेशन भेजता था, इसके आधार पर टारगेट करके अवनीश पांडे घटनाओं को अंजाम देता था. इस काम के बदले में आकाश तिवारी, अवनीश को ऑनलाइन भुगतान भी करता था. जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि घटना के मास्टरमाइंड आकाश तिवारी द्वारा जिले सहित अन्य स्थानों के चर्च और मजार की तस्वीरें भी अमित पांडे को भेजी गई हैं.

Tags: Hoshangabad News, Mp news, MP Police



Source link

Leave a Reply