MP Chunav: 2023 के साथ 2024 की जमीन तैयार कर रहीं बीजेपी-कांग्रेस, क्या कमाल करेगी बड़े नेताओं की एंट्री?

MP Chunav: 2023 के साथ 2024 की जमीन तैयार कर रहीं बीजेपी-कांग्रेस, क्या कमाल करेगी बड़े नेताओं की एंट्री?


भोपाल. मध्य प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव को लेकर गर्माहट है, लेकिन 2023 से ज्यादा बीजेपी और कांग्रेस की 2024 के लोकसभा चुनाव पर नजर है. विधानसभा के साथ बीजेपी और कांग्रेस के नेता 2024 के चुनाव को लेकर जमीन तैयार करने में लगे हैं. यही वजह है कि दोनों पार्टियों के बड़े नेता कार्यक्रमों में दम लगाते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने राष्ट्रीय मुद्दों को छेड़कर 2024 की तैयारी के संकेत दिए. कांग्रेस पार्टी सिर्फ प्रियंका गांधी नहीं, बल्कि पार्टी के बड़े नेताओं की चुनावी सभा और रोड शो करा कर 2023 के साथ 2024 के लिए भी मजबूत होने की तैयारी में है. कांग्रेस नेताओं के ऐसे ही कार्यक्रम तैयार कर रही है जिसमें उसे विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा के चुनाव में भी फायदा हो.

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. उसे सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा की हासिल हुई थी. कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव हार गए थे. वहीं, बीजेपी का फोकस भी 2024 के लोकसभा चुनाव पर है. मोदी सरकार की योजनाओं का विधानसभा चुनाव के प्रचार में जमकर बखान किया जा रहा है. जल जीवन मिशन, हेल्थ बीमा, किसानों को 6 हजार रुपये की राशि, शौचालय, मुद्रा लोन, एक्सप्रेस हाईवे और एयरपोर्ट जैसे मुद्दे बीजेपी जोर-शोर के साथ उठा रही है.

पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे सभाएं
पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल पूरे होने पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भोपाल में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, तो वहीं राजगढ़ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को जानकारी दी. इसके साथ-साथ अब बीजेपी ने चुनावी मिशन को और तेज किया है. पार्टी दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर गृह मंत्री अमित शाह के जून महीने में विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव का भी माहौल बनाएंगे.

ये है सभाओं का शिड्यूल
पार्टी के विशेष जनसंपर्क अभियान में केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारी लोकसभा क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी 27 जून को एमपी दौरे में कई बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे. गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, तो पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को खरगोन में चुनाव का शंखनाद करेंगे.

Tags: Assembly Elections 2023, Bhopal news, Mp news



Source link

Leave a Reply