MP Chunav: वोटर्स ने चौंकाया, वोट परसेंट तो बढ़ा, लेकिन घट गई वोटिंग, इन मंत्रियों की सीट पर हुआ कम मतदान

MP Chunav: वोटर्स ने चौंकाया, वोट परसेंट तो बढ़ा, लेकिन घट गई वोटिंग, इन मंत्रियों की सीट पर हुआ कम मतदान


भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग परसेंट का नया ट्रेंड आया सामने आया है. मतदाताओं ने इस नए ट्रेंड को सामने लाकर सभी को चौंका दिया है. दरअसल, प्रदेश में वोट प्रतिशत तो में डेढ़ फीसदी बढ़ा है. लेकिन, 230 में से 50 सीटों पर वोटिंग घट गई. शिवराज सरकार के 9 मंत्रियों की सीट पर ही कम मतदान हुआ. इन मंत्रियों में प्रेम सिंह पटेल, भूपेंद्र सिंह, उषा ठाकुर, रामखेलावन पटेल, मीना सिंह, विश्वास सारंग, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, तुलसी सिलावट और जगदीश देवड़ा शामिल हैं. इनकी सीटों पर वोट प्रतिशत घट गया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वाली हाई प्रोफाइल सीट पर भी एक फीसदी वोटर्स मतदान के लिए कम निकले.

बीजेपी के 28 विधायकों की सीट पर वोट प्रतिशत कम हो गया. इसी तरह कांग्रेस के भी 20 विधायकों की सीट पर कम मतदान हुआ. बसपा और एक निर्दलीय विधायक की सीट पर भी वोट कम लोगों ने वोट डाले. इस तरह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पचास सीटों पर वोट प्रतिशत घट गया है. इस वजह से अब राजनीतिक गलियारों में उलझन बढ़ गई है.

Tags: Assembly election, Mp news



Source link

Leave a Reply