MP Accident News : शहनाई की जगह मातम में बदलीं खुशियां, राजगढ़ थाने में तैनात आरक्षक की हादसे में मौत, 9 फरवरी को थी शादी

MP Accident News : शहनाई की जगह मातम में बदलीं खुशियां, राजगढ़ थाने में तैनात आरक्षक की हादसे में मौत, 9 फरवरी को थी शादी


रिपोर्ट : शुभम जायसवाल

राजगढ़: मालावार थाने के आरक्षक सुनील भिलाला की वाहन दुर्घटना में रविवार को मौत हो गई. नाबालिग बालिका को बरामद करने के लिए मलावर की पुलिस टीम इंदौर के लिए जा रही थी. तभी शाजापुर जिले के मक्सी टोल प्लाजा के समीप अज्ञात वाहन से टकराने के कारण उनका निजी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

इस हादसे में मलावर थाना के आरक्षक की मौत के साथ थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ठाकुर और एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ड्यूटी के समय सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले आरक्षक सुनील भिलाला की 11 दिन बाद 9 फरवरी को शादी होनी थी. शहनाई बजने से पहले ही खुशियां मातम में बदल गईं. जैसे ही आरक्षक की मौत की सूचना उनके परिजनों को पता चली तो उनके प्राइजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.माता-पिता भाई सभी बदहवास हो गए हैं.मृतक आरक्षक का सपना था कि उसका भाई ऑफिसर बने.

आरक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई विदाई

विशेष पुलिस बल और जिले की पुलिस टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई आरक्षक सुनील भील को दी. सुनील भील के संबंध में बताया जाता है कि उसकी पहली पोस्टिंग मलावर में ही थी 2017 में ही बतौर आरक्षक पहली नौकरी लगी थी. तब से लेकर अभी तक वह मलावर थाने में ही पदस्थ था.

थाना प्रभारी और वाहन चालक को इंदौर रेफर किया गया है. वही नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेंद्र भाटी का कहना है कि दिवंगत आरक्षक उनके गृह गांव में अंतिम संस्कार कर दिया है. मैं स्वयं आया था और लाइन से भी बल आया था आरक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया है. मेरी संवेदनाएं मृतक परिवार के साथ हैं.

Tags: Madhya pradesh news, Rajgarh News



Source link

Leave a Reply