MP में शराब की दुकान पर लगा दूध का स्टॉल, जमकर हो रही बिक्री, जानें इसके पीछे की कहानी

MP में शराब की दुकान पर लगा दूध का स्टॉल, जमकर हो रही बिक्री, जानें इसके पीछे की कहानी


भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शराब कारोबारी खुद ही अनोखे तरीके से शराबबंदी का समर्थन कर रहे हैं. जागरूकता की इस नई पहल की शुरुआत जहांगीराबाद इलाके से हुई है. यहां एक कारोबारी ने अपनी शराब दुकान के पास दूध का स्टॉल लगा दिया है. उन्होंने लोगों को शराब नहीं पीने की सलाह दी है. इतना ही नहीं, उन्होंने दूध के स्टॉल पर बाकायदा पोस्टर लगाया है कि ‘शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.’

जहांगीराबाद इलाके में अपनी शराब दुकान के पास दूध का स्टॉल सनी सिंह ने लगाया है. शराब के साथ-साथ उनके कर्मचारियों ने वहीं दूध भी बेचा. सनी सिंह ने बताया कि उन्होंने जनता को जागरूक करने के लिए दूध का स्टॉल लगाया है. इस दूध के स्टॉल पर बैनर भी लगाया गया है. इस पर लिखा है, शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को शराब पीनी है वह इस दुकान से शराब खरीद सकता है, लेकिन जिसे अपनी सेहत ठीक करने के लिए दूध पीना है तो वह भी दुकान के पास लगे स्टॉल से दूध ले सकता है.

Indore PFI Case: आरोपी युवती की जमानत पर आपत्ति, वकील को मिली धमकी- सर तन से जुदा कर देंगे

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

एक गिलास दूध की कीमत 20 रुपये
यहां दूध का एक गिलास 20 रुपये में मिल रहा है. बता दें, सनी सिंह ने शराबबंदी का समर्थन भी किया. उन्होंने कहा कि शराब उनका कारोबार है, उनकी रोजी-रोटी है. जबकि, शराब की बुराइयों के बारे में लोगों को बताना उनका सामाजिक धर्म है.

उन्होंने बताया कि इस दूध के स्टॉल से उन्हें कोई नुकसान नहीं है. उनके कारोबार पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. उनका मकसद है कि लोग शराब पीकर अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ न करें और हमेशा स्वस्थ रहें.

Tags: Bhopal news, Mp news



Source link

Leave a Reply