MP में मर्डर के आरोपी भाजपा नेता पर गिरी गाज, आलीशान होटल को 60 डायनामाइट से उड़ाया गया
सागर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के सागर (Sagar News) में मर्डर के आरोपी भाजपा नेता पर गाज गिरी है. जगदीश यादव हत्याकांड (Jagdish Yadav murder case) को लेकर जनाक्रोश के बीच जिला प्रशासन ने मंगलवार को सागर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निलंबित नेता मिश्री चंद गुप्ता के अवैध होटल को ढहा दिया. पुलिस की टीम ने डायनामाइट से इस आलीशान होटल को जमींदोज कर दिया. भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता पर आरोप है कि उसने 22 दिसंबर को अपनी एसयूवी से कुचलकर जगदीश यादव की हत्या कर दी थी.
समाचार एजेंसी एनआई के मुताबिक, इंदौर से आई स्पेशल टीम ने होटल को गिराने के लिए मंगलवार की शाम 60 डायनामाइट उड़ाए. चंद सेकेंड में ही इमारत भरभराकर गिर गई और मलबे में तब्दील हो गई. इस विध्वंस के दौरान सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्य, उप महानिरीक्षक (डीआईजी) तरुण नायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. मिश्री चंद गुप्ता का होटल जयराम पैलेस सागर के मकरोनिया चौराहे के पास स्थित था.
Crime News: पंजाब के कबड्डी कोच की फिलीपींस में गोली मारकर हत्या, गांव वालों ने सरकार से की यह मांग
जिला कलेक्टर दीपक आर्या ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से चौराहे के चारों ओर बैरिकेड्स लगाकर यातायात को रोक दिया गया था. होटल के आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया था. इमारत को ढहाने के दौरान किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है. केवल इमारत को गिराया गया.
बता दें कि कोरेगांव निवासी जगदीश यादव की 22 दिसंबर को एसयूवी से कुचलकर मौत हो गई थी. आरोप भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों पर लगाया गया था. मामला चुनावी रंजिश का था. पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मिश्री चंद गुप्ता अभी फरार है.
गौरतलब है कि मृतक जगदीश यादव निर्दलीय पार्षद किरण यादव के भतीजे थे. नगर निकाय चुनाव में किरण यादव ने मिश्री चंद गुप्ता की पत्नी मीना गुप्ता को 83 मतों से हराया था. आरोप है कि इसी रंजिश में जगदीश की हत्या की गई. वह मकरोनिया के कोरेगांव का रहने वाले थे और मकरोनिया चौराहे पर स्थित डेयरी फार्म में काम करते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Madhya pradesh news, Sagar news
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 07:50 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply