MP में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड: नौगांव में -1 डिग्री तक पहुंचा तापमान, आज भी जारी रहेगा कहर

MP में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड: नौगांव में -1 डिग्री तक पहुंचा तापमान, आज भी जारी रहेगा कहर


रिपोर्ट:आदित्य तिवारी
भोपाल: उत्तर भारत से लेकर मध्यप्रदेश तक कड़ाके की ठंड का कहर जारी है.कई प्रदेशों में तो ठंड आए दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है.रविवार को मध्यप्रदेश ने भी रिकोर्ड तोड़ दिया है.देशभर में MP सबसे ठंडा प्रदेश रहा.यहां लगातार तापमान गिर रहा है. नौगांव में तो पारा माइनस 1 डिग्री पर जा पहुंचा.प्रदेश में कोल्ड-वेव का कहर आज भी जारी रहेगा.लोग घरों में दुबके हुए हैं.जरुरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.बता दें कि पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और उत्तर से आ रही शीतलहर के कारण प्रदेश में ठिठुरन बढ़ रही है और कश्मीर जैसी ठंड का एहसास हो रहा है.

नौगांव में टूटा रिकॉर्ड 
छतरपुर जिले के नौगांव में ठंड ने कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. यहां पर न्यूनतम तापमान माइनस वन डिग्री दर्ज हुआ है. मौसम का पारा माइनस वन डिग्री तक लुढक जाने के बाद किसानों के खेतों में बर्फ जमना शुरू हो गई है.वहीं, प्रदेशभर में रात का पारा 10 डिग्री के नीचे आ गया है जोकि पहली बार हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, मैदानी इलाकों में मध्यप्रदेश का नौगांव देश के सबसे ठंडा रहा. यहां पारा 0 से भी नीचे चला गया.

10 शहरों में 4 डिग्री तक पहुंचा पारा
प्रदेश में ठंड का कई सालों का रिकार्ड टूट गया है.प्रदेश के कई शहरों में रात का पारा 4 डिग्री से कम पर पहुंच गया है.10 शहरों में रात का पारा 4 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया. प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं चढ़ सका है. हालांकि, इंदौर और खंडवा में हल्की सी राहत रही. प्रदेश भर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गया. जनवरी में पहली बार ऐसा हुआ.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

ठंड का दौर अभी रहेगा जारी
मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट वेद प्रकश ने कहा कि पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के कारण पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा.मंगलवार को भी प्रदेश में ठंड का दौर देखने को मिलेगा. वहीं, उत्तर मध्यप्रदेश में शीतलहर के साथ कोहरा भी देखने को मिलेगा. बता दें, कि पिछले तीन दिन से दिन और रात का पारा लगातार गिर रहा है, जिससे असल सर्दी का अहसास हो रहा है. देर से सही इस बार सर्दी का प्रकोप भी देर तक रहेगा.

Tags: Bhopal news, Madhya pradesh news



Source link

Leave a Reply