MP: बिल्ली ने दो माह की बच्ची को मारा पंजा, गंभीर चोट के चलते मासूम की मौत

MP: बिल्ली ने दो माह की बच्ची को मारा पंजा, गंभीर चोट के चलते मासूम की मौत


आशीष कुमार जैन

दमोह. जिला मुख्यालय से एक दुखद और दर्दनाक मामला सामने आया है. बिल्ली द्वारा पंजा मारे जाने पर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है. 2 माह पहले ही परिवार में दो जुड़वा बच्चियों के आने की खुशी मनाई जा रही थी. मासूम की इस तरह से मौत के बाद से परिजन गमजदा हैं. दरअसल, दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत सुरेखा कॉलोनी में रहने वाले नीलेश खरे के घर पर 2 माह पहले दो जुड़वा बच्चियों ने जन्म लिया था.

दोनों बच्चियों के आने के बाद से परिवार बेहद खुश था और दोनों का अच्छे से लालन-पालन कर रहे थे. रविवार को जब नीलेश खरे अपने घर में पूजन कर रहे थे और उनकी पत्नी टॉयलेट में थीं. इसी दौरान नीलेश की साली दोनों बच्चियों को छोड़कर घर के दूसरे कमरे में थीं. उसी दौरान अचानक बिल्ली आई और मासूम बच्‍ची के सिर पर पंजा दे मारा. इससे वह बुरी तरह से जख्‍मी हो गई. बच्‍ची के रोने की आवाज सुनकर सभी लोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे.

बिल्ली के पंजे से घायल हुई बच्ची
मासूम के सिर पर बिल्ली के द्वारा पंजा मारने के कारण उसे गंभीर चोट आ गई और बच्ची को तत्काल ही जिला अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन अस्पताल लेकर गए मासूम बच्ची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घर में दो बालिकाओं के होने की खुशियां मनाते समय नहीं हुआ था कि सुबह सवेरे हुए इस हादसे के बाद माहौल गमगीन हो गया. घर के अंदर अचानक आई बिल्ली के द्वारा पंजा मारे जाने से मासूम मौत के मुंह में चली गई.

हादसे के बाद सदमे में परिजन
लोगों के घरों में अनेक पालतू जानवर होते हैं और वे भी बच्चों के साथ खेलते हैं, लेकिन दमोह जिले में बाहर से आई इस बिल्ली के द्वारा नवजात मासूम को पंजा मार दिया गया और ऐसे में उस मासूम की जान चली गई. परिजन इस घटना से सदमे में है और लोगों से अपने बच्चों खासकर नवजात और मासूम बच्चों को ऐसे जंगली जानवरों से बचाने की अपील भी कर रहे हैं.

Tags: Damoh News, Mp news



Source link

Leave a Reply