MP के मुरैना में बड़ा हादसा, फाइटर सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश, एक पायलट लापता

MP के मुरैना में बड़ा हादसा, फाइटर सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश, एक पायलट लापता


रिपोर्ट- आकाश गौर

मुरैना. मध्यप्रदेश के मुरैना में शनिवार को एक बड़े हादसे में भारतीय वायु सेना के दो फाइटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए. ये विमान सुखोई और मिराज फाइटर प्लेन थे, जो आपस में टकराकर क्रैश हो गए. इनमें तीन पायलेट्स मौजूद थे, जिनमें से दो सुरक्षित हैं, जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है. दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी और लौट रहे थे.

मुरैना से लगभग 59 किलोमीटर दूर पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र की मानपुर रोड पर एयरफोर्स के 2 विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 आपस में टकरा गए. दोनों विमानों ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी. 3 में से 2 पायलेट्स के सुरक्षित होने की जानकारी मुरैना कलेक्टर ने दी है. वहीं घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट चुकी है. जिला प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच चुके हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सेना के अफसर भी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं.

आसमान में ही लग चुकी थी आग
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों विमान आसमान में ही आपस में टकरा गए थे. उसी वक्त दोनों विमानों में आग लग चुकी थी और देखते ही देखते जलतेहुए आग के गोले जैसा दिखने वाला फाइटर जेट जमीन पर आ गिरा. घटनास्थल के नजदीक रेलवे स्टेशन भी बताया जा रहा है. हालांकि पायलट की सूझबूझ से दुर्घटनाग्रस्त फाइटर रिहायशी इलाके से कुछ दूरी पर गिरा. ग्रामीणों ने बताया कि फाइटर प्लेन जैसे ही जमीन पर गिरा एक बड़ेधमाके के साथ जमीन में गड्ढा हो गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना के बारे में जानकारी लेते हुए पायलटों की कुशलता के बारे में पूछा है. साथ ही वे पूरे घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

Tags: Indian Airforce, Morena news, Mp news, MP Police, Rajnath Singh



Source link

Leave a Reply