MP के इस जिले की पंचायत काम में अव्वल, CM हेल्पलाइन के निराकरण में प्रदेश में रही सबसे आगे

MP के इस जिले की पंचायत काम में अव्वल, CM हेल्पलाइन के निराकरण में प्रदेश में रही सबसे आगे


आशुतोष तिवारी/रीवा. सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण मामले में मध्य प्रदेश कीरीवा जिला पंचायत अव्वल रही है. वहीं रीवा पुलिस को प्रकरणों के निराकरण में प्रदेशभर में आठवां स्थान मिला है. यह सूची दिसंबर में निराकृत हुए मामलों के आधार पर जारी की गई है.

प्रदेशभर में आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. जारी रैंकिंग के अनुसार दिसम्बर माह में जिला पंचायत रीवा में 1529 आवेदन पत्र सीएम हेल्पलाइन में दर्ज किए गए थे. इन आवेदन पत्रों में से संतुष्टि के साथ आवेदन पत्र के निराकरण में जिला पंचायत को 51.33 प्रतिशत वेटेज अंक मिले है. रैंकिग के मुताबिक ही सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में जिला पंचायत रीवा को दिसम्बर माह में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण में 20 से 18.65 प्रतिशत वेटेज अंक मिले है. जिला पंचायत रीवा को कुल 89.87 प्रतिशत वेटेज स्कोर के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.दिसम्बर माह की रैंकिंग में जिला पंचायत सीहोर को 86.25 प्रतिशत कुल वेटेज स्कोर के साथ दूसरा स्थान तथा जिला पंचायत शहडोल को 85.80 प्रतिशत कुल वेटेज स्कोर के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

कलेक्टर ने अधिकारियों को दी बधाई
रीवा जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा ग्रामीण विकास विभाग के अन्य अधिकारियों को बधाई दी है.हालांकि रीवा जिले की पुलिस विभाग को प्रदेश भर में आठवां स्थान प्राप्त करके संतोष करना पड़ा. वही रीवा संभाग के अंतर्गत आने वाला सतना जिले की पुलिस विभाग सीएम हेल्पलाइन समस्या के निराकरण मामले में पहले पायदान पर रही.

Tags: Madhya pradesh news, Rewa News



Source link

Leave a Reply