MP : इस हेड कांस्टेबल की किताब पढ़कर बनते हैं सब इंस्पेक्टर, प्रेरणादायक है इनकी कहानी

MP : इस हेड कांस्टेबल की किताब पढ़कर बनते हैं सब इंस्पेक्टर, प्रेरणादायक है इनकी कहानी


ग्वालियर. ग्वालियर में तैनात एक हेड कांस्टेबल की लिखी गई किताब को मध्य प्रदेश के पुलिस ट्रेनिंग सेंटरों में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को पढ़ाया जाता है.  विभाग में बेहतरीन काम के कारण अब इस हेड कांस्टेबल को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा. ग्वालियर SP आफिस में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र भटेले ने ये गौरव हासिल किया है. 1989 में पुलिस सेवा में सिपाही के तौर पर भर्ती हुए हेडकांस्टेबल भटेले ने साल 2015 में ‘‘कम्प्यूटर एण्ड सायबर क्राइम अवेयरनेस’’ नामक किताब हिंदी भाषा में लिखी है. इस किताब को MP के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण लेने वाले सब इंस्पेक्टर्स को पढ़ाया जाता है

सुरेंद्र ने 10 साल तक सिपाहियों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया और इस दौरान उन्होंने ने तीन किताबें भी लिखी हैं. ये किताबें पुलिस में भर्ती होने वालों के लिए कारगर साबित हो रही हैं. इस उपलब्धि के लिए सुरेंद्र को “राष्ट्रपति सेवा पदक” से सम्मानित किया जाएगा.

बेसिक कम्प्यूटर कोर्स
ग्वालियर एसपी ऑफिस में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेंद्र भटेले पुलिस विभाग में तकनीक के न सिर्फ जानकार हैं बल्कि कठोर मेहनती भी हैं.  सन 1989 में सुरेंद्र पुलिस विभाग में सिपाही के तौर पर भर्ती हुए थे और अब वह ग्वालियर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. पुलिस विभाग में भर्ती होने के बाद सुरेंद्र ने एलएलबी और कंप्यूटर की शिक्षा हासिल की. इसके बाद वो अपने विभाग के लिए बेहतर काम करने में जुट गए. सुरेंद्र ने साल 2003 में ‘बेसिक कम्प्यूटर कोर्स’’ नामक किताब लिखी थी. पुलिस विभाग के सिपाहियों और हेडकांस्टेबल को कम्प्यूटर में दक्ष बनाने ये किताब कारगर रही. एक नवंबर 2015 को सुरेन्द्र कुमार भटेले की लिखी है ‘‘कम्प्यूटर एण्ड सायबर क्राईम अवेयरनेस’’ किताब प्रकाशित हुई. इस किताब को MP के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर्स में प्रशिक्षण लेने वाले सब इंस्पेक्टर्स को पढ़ाया जाता है. कम्प्यूटर एवं सायबर संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए ये किताब बेहद सरल भाषा मे लिखी गई है.

आपके शहर से (ग्वालियर)

मध्य प्रदेश

  • सतना: संपत्ति-कर के बड़े बकायेदारों पर सख्ती, नगर निगम ने घरों पर की तालाबंदी

    सतना: संपत्ति-कर के बड़े बकायेदारों पर सख्ती, नगर निगम ने घरों पर की तालाबंदी

  • राजस्‍थान में अब 'कंबल वाले बाबा' का चमत्‍कार, लकवाग्रस्‍त अंग पर कंबल डालकर ठीक करने का दावा, जानें हकीकत

    राजस्‍थान में अब ‘कंबल वाले बाबा’ का चमत्‍कार, लकवाग्रस्‍त अंग पर कंबल डालकर ठीक करने का दावा, जानें हकीकत

  • वो फैशनेबल रानी, जो सैंडल में जड़वाती थे हीरे, शिफॉन की साड़ी में गजब ढ़ाती थी

    वो फैशनेबल रानी, जो सैंडल में जड़वाती थे हीरे, शिफॉन की साड़ी में गजब ढ़ाती थी

  • Mandla News: स्कूल खुलने और छुट्टी के समय पर निवास में भारी वाहनों की एंट्री बैन, जानें वजह

    Mandla News: स्कूल खुलने और छुट्टी के समय पर निवास में भारी वाहनों की एंट्री बैन, जानें वजह

  • Railway News: वीकली स्पेशल ट्रेन जालना-छपरा-जालना का संचालन एक महीने और बढ़ा, यात्रियों में उत्साह

    Railway News: वीकली स्पेशल ट्रेन जालना-छपरा-जालना का संचालन एक महीने और बढ़ा, यात्रियों में उत्साह

  • Balaghat: वन्य प्राणियों को देखना चाहते हैं तो यहां आएं, आसानी से दिख जाते हैं बाघ और तेंदुए

    Balaghat: वन्य प्राणियों को देखना चाहते हैं तो यहां आएं, आसानी से दिख जाते हैं बाघ और तेंदुए

  • Bhopal News: बिजली कर्मचारियों ने स्थगित की हड़ताल, ऊर्जा मंत्री ने वीडियो जारी कर की थी अपील | MP

    Bhopal News: बिजली कर्मचारियों ने स्थगित की हड़ताल, ऊर्जा मंत्री ने वीडियो जारी कर की थी अपील | MP

  • Pariksha Pe Charcha: रीवा की रेणुका ने बनाया अनोखा डिवाइस, 'परीक्षा पे चर्चा' में पीएम मोदी ने की बात

    Pariksha Pe Charcha: रीवा की रेणुका ने बनाया अनोखा डिवाइस, ‘परीक्षा पे चर्चा’ में पीएम मोदी ने की बात

  • ट्रक चालकों को 20 से 22 घंटे चलाना पड़ता है वाहन, महज 2 से 4 घंटे की लेते हैं नींद

    ट्रक चालकों को 20 से 22 घंटे चलाना पड़ता है वाहन, महज 2 से 4 घंटे की लेते हैं नींद

  • OMG भंडारा : 5 लाख लोग करेंगे भोज, ट्रॉली में बनती है खीर,कॉंक्रीट मिक्सर में गूंथा आटा,

    OMG भंडारा : 5 लाख लोग करेंगे भोज, ट्रॉली में बनती है खीर,कॉंक्रीट मिक्सर में गूंथा आटा,

मध्य प्रदेश

ये भी पढ़ें-Positive News : बाबा महाकाल को आप जो फूल चढ़ाएंगे उन्हीं से बनेगा आपके लिए भोजन, और भी है बहुत कुछ

अब मिलेगा राष्ट्रपति सेवा पदक
ग्वालियर में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेंद्र भटेले की काबिलियत उनके कामों में साफ नजर आती है. ग्वालियर के साथ ही पूरे अंचल में वह पुलिस विभाग के लिए साइबर की रीढ़ माने जाते हैं. वारदात करने वाले शातिर अपराधियों को पकड़ने की बात हो या फिर साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों तक पहुंचने में ,हेड कांस्टेबल सुरेंद्र भटेले की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. यही वजह है कि इनके बेहतरीन काम के कारण अब इन्हें राष्ट्रपति सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा. 15 अगस्त को इन्हें यह सम्मान मिलेगा. सुरेंद्र का कहना है उनका पुलिस और समाज की सेवा की प्रति जिम्मेदारी का काम है. जिसे वह निभा रहे हैं. यह उनका नहीं पूरे विभाग का सम्मान है. ग्वालियर के पुलिस अधिकारी भी सुरेंद्र की तारीफ करते हुए कहते हैं कि पुलिस विभाग में सुरेंद्र किसी हीरा से कम नहीं हैं.

Tags: Gwalior news, Gwalior Police, Madhya pradesh latest news



Source link

Leave a Reply