Morena News: शहर में सज गया तिब्बत बाजार, पहुंच रहे गर्म कपड़ों के खरीदार

Morena News: शहर में सज गया तिब्बत बाजार, पहुंच रहे गर्म कपड़ों के खरीदार


रिपोर्ट: आकाश गौर

मुरैना: इन दिनों मुरैना में कड़ाके की ठंड के बीच तिब्बत बाजार की धूम है. मुरैना में आया तिब्बती बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार है. यहां पर आप अपनी पसंद से तरह-तरह के गर्म कपड़े खरीद सकते हैं. मेला ग्राउंड के पास लगने वाले तिब्बत मार्केट में बड़ी संख्या में लोग पहुंच भी रहे हैं. यहां गर्म कपड़े अच्छी रेंज और अच्छी वैरायटी के साथ उचित मूल्य पर मिल रहे हैं.

मकर संक्रांति के बाद से शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है. ऐसे में शादियों के लिए भी गर्म कपड़ों की खरीदारी हो रही है. तिब्बत मार्केट के दुकानदारों तस्सी, सोनम और कियापा ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी बेहतर क्वालिटी के फैशनेबल गर्म कपड़े बाजार में उपलब्ध हैं. इसके साथ ही प्री-विंटर कलेक्शन की तरफ भी लोगों का खासा रुझान है. शहरवासियों के सहयोग से अब हमारा मार्केट 20 फरवरी तक और चलेगा.

ये है इस बार खास
तस्सी ने बताया कि इस बार भी ग्राहकों की रेंज के अनुसार हमारे पास परिधान उपलब्ध हैं. इसमें स्वेटर, शॉल, जैकेट, हूडी, वूलन कुर्ती, स्टॉल, हाफ जैकेट, मफलर आदि लेटेस्ट फैब्रिक और डिजाइन में उपलब्ध हैं. वहीं, युवाओं का रुझान भी इस बार नई डिजाईन की जैकेट पर खासा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा, हूडी को लेकर युवक तथा युवतियों दोनों में ही होड़ नजर आ रही है. वहीं बच्चों के लिए भी स्वेटर, ग्लब्स, मोजे, आदि भी मौजूद हैं.

Tags: Morena news, Mp news, Textile Market



Source link

Leave a Reply