Morena news: शहर की सड़कों पर उतरा क्षत्रिय समाज और कलेक्ट्रेट को घेरा, जानिए वजह

Morena news: शहर की सड़कों पर उतरा क्षत्रिय समाज और कलेक्ट्रेट को घेरा, जानिए वजह


रिपोर्ट: आकाश गौर

मुरैना: एक सप्ताह पूर्व सिविल लाइन में कोचिंग से घर जा रहे छात्र देव राठौर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में राठौर समाज ने अपना आक्रोश जाहिर किया है. लोगों ने देव के परिजनों संग राठौर क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में मंगलवार को विशाल रैली निकाली. कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के साथ-साथ डीएम अंकित अस्थाना को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.

कृषि उपज मंडी प्रांगण से विशाल रैली निकाली गई, जो जोनैनागढ़ रोड, पुराना बस स्टैंड, एमएस रोड होते हुए न्यू कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां क्षत्रिय समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों की मांग थी कि पीड़ित परिवार एवं गवाहों को सुरक्षा प्रदान कराई जाए. साथ ही उनको पांच शस्त्र लाइसेंस अतिरिक्त प्रदान किए जाएं. देव राठौर की मां गीता राठौर को आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाई जाए.

मांगें नहीं मानी तो होगा आंदोलन
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने फरार आरोपी भूरा गुर्जर, विजय सिकरवार एवं अन्य पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित करते हुए उनके मकान ध्वस्त कराए जाने की मांग भी जिला प्रशासन से की। इस मौके पर राठौर क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें स्वीकार नहीं की गईं तो संपूर्ण राठौर क्षत्रिय समाज मुरैना की सड़कों पर आकर आंदोलन करेगा. इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन की होगी.

आरोपियों के परिजन दे रहे धमकी
देव के परिजनों के मुताबिक बेटे की हत्या के बाद एसपी ने कहा था कि 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार होंगे और उनके मकान ध्वस्त किए जाएंगे, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. वहीं आरोपीगण के परिवार के लोग रात में धमकी दे रहे हैं कि इस केस में कोई कार्रवाई की तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा.

8 जनवरी को हुई थी हत्या
हत्या की वारदात 8 जनवरी की है. देव राठौर (17 वर्ष) पुत्र राकेश राठौर निवासी सेल्स टैक्स बेरियर शाम 7 बजे कोचिंग से लौटकर अपने पिता की दुकान पर गया था. यहां से होते हुए वह घर जा रहा था. आरोप है कि धोलपुर रोड पर अम्बाह बाईपास चौराहे पर भूरा गुर्जर पुत्र नरोत्तम निवासी कैमारा, गौरव (उर्फ बच्चा) सिकरवार एवं उसके पिता देवेंद्र सिकरवार, विजय सिकरवार पुत्र सुरेश सिकरवार ने एक राय होकर देव राठौर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Tags: Morena news, Mp news



Source link

Leave a Reply