Morena news: शनि मंदिर में उमड़े भक्त, सेवा में तैनात रहे 1200 कर्मचारी और 300 नाई

Morena news: शनि मंदिर में उमड़े भक्त, सेवा में तैनात रहे 1200 कर्मचारी और 300 नाई


रिपोर्ट: आकाश गौर

मुरैना: शनिचरी अमावस्या पर मुरैना के प्राचीन शनिधाम मंदिर पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां लाखों की संख्या में आए भक्तों की व्यवस्था बनाने में 1200 सरकारी कर्मचारी जुटे रहे. वहीं स्नानगृह के बाहर 300 नाई सेवा में लगे रहे. ऐंतीगांव में स्थित शनि मंदिर में पुर्तगाली पीठाधीश्वर के साथ आए विदेशी भक्तों ने भी दर्शन किए.

मुरैना में त्रेतायुगीन शनिश्चरी पहाड़ी पर शनिवार को विशाल शनि मेले का आयोजन भी हुआ. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर सुख-समृद्धि और शांति के लिए शनिदेव के दर्शन किए. कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देशन में पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारी सेवा में जुटे रहे. आयोजन की अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करते रहे. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे.

व्यवस्था में स्काउट-गाइड के युवा भी रहे
शनि अमावस्या पर मंदिर में उमड़ी भीड़ को संभालने के लिए दो पालियों में 700 पुलिस कर्मचारी एवं 500 राजस्वकर्मियों को तैनात किया गया था. उनके साथ ही स्काउट-गाइड के युवाओं ने भी पूरा सहयोग किया. वे बुजुर्ग दर्शनार्थियों का पूरा ख्याल रख रहे थे. बुजुर्गों को दर्शन कराने के साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे थे.

स्नानागार की व्यवस्था, 300 नाई रहे मौजूद
मेले में प्रशासन द्वारा महिला एवं पुरुष स्नानागार की व्यवस्था की गई थी. यहां प्रशासन ने नाई जोन भी बनाया था, जिसमें करीब 300 नाइयों को बिठाया गया था. आगजनी सहित अन्य अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए दमकल विभाग का अमला मौजूद रहा. भक्तों को प्रसाद के लिए कई भंडारे भी लगे हुए थे. सिरसा का भंडारा लगातार 24वीं बार लगाया गया था.

चाक चौबंद व्यवस्था से संतुष्ट रहे श्रद्धालु
शनि मंदिर में दर्शनों के लिए महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था रही. हरियाणा के हिसार के बलवीर सिंह ने बताया कि प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की हैं. वहीं हरियाणा के रामअवतार रिछाड़िया, वकील शाह, राजस्थान के बिजनौर से सतीश सिंह, भीलवाड़ा से लक्ष्मण सिंह ने न्यूज़18 से बातचीत में यहां की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशंसा की.

विदेशी दर्शनार्थियों ने भी किए दर्शन
शनि अमावस्या पर शनि मंदिर में दर्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भक्त पहुंचे. पुर्तगाल से आए पीठाधीश्वर श्री श्री आचार्य 1008 महामंडलेश्वर दविंदर स्वामी के साथ ही अन्य विदेशी श्रद्धालुओं ने भी शनिदेव के दर्शन किए.

Tags: Morena news, Mp news, Shanidev



Source link

Leave a Reply