Morena News: डीआरएम, रेल संरक्षा आयुक्त ने तीसरी लाइन का किया ट्रायल, बताया सफल 

Morena News: डीआरएम, रेल संरक्षा आयुक्त ने तीसरी लाइन का किया ट्रायल, बताया सफल 


आकाश गौर/ मुरैना. रेलवे की तीसरी लाइन का बानमोर रेलवे स्टेशन से मुरैना रेलवे स्टेशन तकट्रायल किया गया, जो सफल रहा. पूर्वोत्तर क्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मंजुल माथुर और झांसी रेल मण्डल के डीआरएम सहित अन्य अफसरों ने तीसरी लाइन पर ट्रेनें चलाने का ट्रायल किया, जिसे पूरी तरह से सफल बताया गया.

गौरतलब है कि रेलवे ने झांसी से मथुरा तक तीसरी लाइन का निर्माण कार्य किया है. इसमें धौलपुर से लेकर झांसी तक का हिस्सा झांसी रेल मण्डल में आता है. धौलपुर से झांसी तक तीसरी लाइन का काम पूरा हो चुका है, जिस पर अब ट्रायल चल रहा है. गुरुवार दोपहर बानमोर से ट्रायल शुरू हुआ, जो मुरैना तक यानी कुल 19.23 किलाेमीटर तक हुआ. इस दौरान स्पेशल ट्रेन को फुल स्पीड में दौड़ाया गया. ट्रैन चलाने के बाद मोटर ट्रॉली से ट्रेक्शन, सिग्नल, गेट, ओएचई, पुल-पुलियाओं का निरीक्षण किया गया.

मुरैना को भी लाभ होगा
धौलपुर से झांसी तक रेलवे तीसरी लाइन बिछाई जा चुकी है जिसका ट्रायलहो चुका है. मुरैना स्टेशन धौलपुर और झांसी के बीच आता है इससे न केवल मुरैना कोलाभ होगा बल्कि जिले का विकास भी होगा.

मुरैना पहुंचे डीआरएम आशुतोष ने बताया कि आने वाले दिनों में रेलवे के मुख्य विद्युत अभियंता बानमोर से मुरैना तक ओएचई , पुल इत्यादि कानिरीक्षण करेंगे. इसके बाद तीसरी लाइन पर ट्रेन, मालगाड़ियों का संचालन शुरू किया जा सकेगा. कुछ समय बाद तीसरी लाइन पर ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी.

Tags: Madhya pradesh news, Morena news



Source link

Leave a Reply