Morena Building Collapse: मुरैना में दो मंजिला इमारत ढही, 6 लोग दबे, लगातार बारिश से हाहाकार

Morena Building Collapse: मुरैना में दो मंजिला इमारत ढही, 6 लोग दबे, लगातार बारिश से हाहाकार


मुरैना. मध्‍य प्रदेश में बिपरजॉय चक्रवात का असर स्‍पष्‍ट तौर पर दिखने लगा है. ग्‍वालियर चंबल संभाग में तेज हवा के साथ लगातार बारिश हो रही है. मौसम के तल्‍ख तेवर को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन सबके बीच मुरैना से बड़ी खबर सामने आ रही है. तेज हवा और बारिश के चलते एक 2 मंजिला इमारत का एक हिस्‍सा जमींदोज हो गया. मलबे में कुल 6 लोग फंस गए, जिनमें से 4 को सुरक्षित निकाल लिया गया है. घायलों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बिपरजॉय चक्रवात ने मध्‍य प्रदेश के कई जिलों में असर दिखाना शुरू कर दिया है. लगातार बारिश से सामान्‍य जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है. नदी-नालों के उफनाने के साथ ही स्‍थानीय बाजार और मंडियों तक में पानी भर गया है. एक तरफ लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ इसके भयावह परिणाम भी सामने आने लगे हैं. मुरैना में भी तेज हवा के साथ लगातार बारिश हो रही है. जिले में बड़ा हादसा हुआ है. मुरैना के सिहोनिया थाना क्षेत्र के पार्थ का पुरा गांव में दो मंजिला इमारत जमींदोज हो गई है. मकान के भरभरा कर गिरने से उसके मलबे में 6 लोग दब गए थे. चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि दो लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. सुरक्षित निकाले गए लोगों में से 2 की हालत गंभीर है. ये दोनों लड़कियां हैं. इनकी पहचान राजवाला और शिखा तोमर के तौर पर की गई है.

Biparjoy Updates: ग्‍वालियर-चंबल संभाग में बिपरजॉय चक्रवात का असर, तेज हवा के साथ हो रही बारिश, नदी-नाले उफनाए 

मकान का आधा हिस्‍सा मलबे में तब्‍दील
जानकारी क अनुसार, जमींदोज मकान का आधा हिस्‍सा मलबे में तब्‍दील हो चुका है. मकान गिरने की सूचना मिलते ही आंधी-बारिश के बीच स्‍थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य के लिए आगे आए. हादसे में घायल हुए पीड़ितों को जिला अस्‍पताल रेफर किया गया है. मकान के अलग-अलग हिस्‍सों में 6 लोग सो रहे थे. तभी अचानक से मकान भरभरा कर ढह गया. बता दें कि चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव के चलते मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर-चंबल संभाग में लगातार तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. इससे स्‍थानीय जनजीवन बुरी तरह से प्रभवित हुआ है. आंधी और बारिश के बीच ही दो मंजिला मकान का एक हिस्‍सा जमींदोज हो गया.

Tags: Building collapsed news, Cyclone Biparjoy, Morena news



Source link

Leave a Reply