Monkey Terror: बीना में बंदरों का उत्पात, कहीं हमले कर रहे कहीं घरों में कोहराम, मथुरा के एक्सपर्ट भी नाकाम!

Monkey Terror: बीना में बंदरों का उत्पात, कहीं हमले कर रहे कहीं घरों में कोहराम, मथुरा के एक्सपर्ट भी नाकाम!


रिपोर्ट- हेमंत अहिरवार

बीना. शहर में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि इन जानवरों के हमले में गंभीर घायल बुजुर्ग को भोपाल रेफर करने की नौबत आ गई. यही नहीं इन बंदरों के सामने मथुरा के एक्सपर्ट भी फेल हो गए. सागर के बीना शहर में पास ही के जंगल से पहुंची बंदरों की टोली ने आतंक मचाया हुआ है. शहर के तीन वार्डों में बंदर के हमले से पिछले एक माह में छह लोग घायल हो चुके हैं. उत्पाती बंदरों से लोग इस कदर परेशान हैं कि उन्होंने नगर पालिका, वन विभाग से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक मदद मांगी है, लेकिन अब तक नतीजा सिफर है.

लोगों की शिकायत के बाद वन विभाग ने बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया, लेकिन अब तक एक भी बंदर पिंजरे में नहीं फंसा. फिलहाल राम वार्ड, शिव वार्ड और मस्जिद वार्ड में बंदरों की यह टोली घूम रही है. इनकी उछल-कूद घरों के अंदर तक बढ़ गई है. खाने की तलाश में बंदर घर के अंदर पहुंच जाते हैं और इस बीच कोई सामने आ जाए तो उस पर हमला बोल देते हैं. लोगों को इस बात का डर है कि कहीं किसी दिन किसी बच्चे के साथ कोई अनहोनी न हो जाए.

बंदरों के आतंक से दहशत में हैं लोग!

लोग बता रहे हैं कि इस टोली में एक बंदर काफी आक्रामक है, वह अब तक आधा दर्जन लोगों को बुरी तरह घायल कर चुका है. मस्जिद वार्ड का 12 वर्षीय एक बच्चा उसका शिकार बन चुका है. राम वार्ड में छत पर कपड़े सुखाने पहुंची 50 वर्षीय महिला गीता सलूजा को इस बंदर ने बुरी तरह घायल कर दिया. इसी वार्ड के अतीक खान भी हमले के शिकार हुए. शिव वार्ड निवासी 86 वर्षीय भगवान दास बिलगैंया की रीढ़ की हड्डी बंदर के हमले में टूट गई, उन्हें भोपाल रेफर किया गया.

मथुरा से आई एक्सपर्टों की टीम के लौटने के बाद वन विभाग के अधिकारी ने कहा इन बंदरों को पकड़ने में नगर पालिका की मदद की जरूरत पड़ेगी, निकाय क्षेत्र की जिम्मेदारी वन विभाग की नहीं है. फिर भी हम सहयोग कर रहे हैं और एक पिंजरा रखवाया है. चित्रकूट की एक टीम बंदर को पकड़ सकती है, उसे बुलाने का प्लान कर रहे हैं.

Tags: Monkeys problem, Mp news



Source link

Leave a Reply