Metro job 2023 bhopal with travelling by metro employment will also gain momentum 2000 posts will be recruited
रिपोर्ट:आदित्य तिवारी
भोपाल: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. मध्यप्रदेश के भोपाल में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत ट्रैफिक के साथ रोजगार को भी रफ्तार मिलेगी. जी हां, मेट्रो शुरु होने के बाद शहर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इसके लिए करीब 2000 नौकरियां निकलने वाली हैं. इनमें रेलवे स्टेशन मास्टर से लेकर टिकट चेकिंग समेत अन्य पद होंगे. जानकारी के मुताबकि, अप्रैल 2023 से भर्तियां शुरू हो सकती हैं. हर मेट्रो स्टेशन पर 50 स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति होगी. यहां आउटसोर्स से भी कर्मचारी रखे जाएंगे.
रानी कमलापति मेट्रो रेलवे स्टेशन से सुभाष ब्रिज तक पांच मेट्रो स्टेशन बनने हैं. दिसंबर के बाद से एम्स से रानी कमलापति स्टेशन तक भी स्टेशन बनाए जाएंगे. अगले तीन साल में मेट्रो का ट्रैक 30 किमी तक लंबा होगा और स्थायी व अस्थायी मिलाकर 10000 से ज्यादा कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा. इसमें मेट्रो ट्रेन परिचालन से लेकर सिग्निलिंग, ट्रैकमेन, स्टेशन प्रबंधन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, मेट्रो डिपो के साथ रखरखाव में शामिल होंगे.
प्रायोरिटी कॉरीडोर के तहत होगा काम
राजधानी में प्रायोरिटी कॉरीडोर के तहत एम्स से सुभाष ब्रिज तक 6.22 किमी लंबाई में मेट्रो का काम पूरा किया जा रहा है. सितंबर 2023 तक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुभाष ब्रिज तक का ट्रायल रन करने की योजना है. पहले चरण में 30 किमी लंबाई की दो लाइन को लिया गया है. एम्स से सुभाष ब्रिज होते हुए करोंद और दूसरी लाइन भेल क्षेत्र के रत्नागिरी से भदभदा तक की है.
आपके शहर से (भोपाल)
प्रायोरिटी कॉरीडोर में गणेश मंदिर के सामने मेट्रो का रेलवे ओवरब्रिज नहीं बन पाया है, इसलिए सितंबर 2023 तक प्रायोरिटी कॉरीडोर के आधे हिस्से में ही मेट्रो चल पाएगी. पहले चरण की लाइनों पर 6700 करोड़ रुपए का खर्च अनुमानित है.
इस तरह के पदों पर होंगी भर्ती
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने बताया कि सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, मैनेजर (सिविल), असिस्टेंट मैनेजर (सिविल), जनरल मैनेजर, एडिशनल जीएम ईएंडएम, सीनियर डीजीएम, डीजीएम, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और इंजीनियर (सीनियर ग्रेड) समेत कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी. हर स्टेशन का अलग स्टफ रहेगा. फिलहाल मेट्रो ट्रेन के संचालन के लिए निर्माण कार्य पर पूरा जोर है. इसके लिए पूरी टीम काम कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 11:25 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply