Mauni Amavasya: 20 साल बाद मौनी अमावस्या पर अद्भुत संयोग, कपूर और लौंग की पूजा से होंगे मालामाल, जानें महत्व

Mauni Amavasya: 20 साल बाद मौनी अमावस्या पर अद्भुत संयोग, कपूर और लौंग की पूजा से होंगे मालामाल, जानें महत्व


रिपोर्ट- अभिषेक त्रिपाठी

Mauni Amavasya 2023: आज मौनी अमावस्या है, इस दौरान पवित्र नदियों में स्नान का तो महत्व है ही, लेकिन इस दिन किए जाने वाले कुछ अन्य उपाय व्यक्ति की कई समस्याओं को दूर कर देते हैं. इस बारे में पंडित दीनानाथ त्रिपाठी बताते हैं किअगर आप कुछ मात्रा में लौंग लेकर साथ में कपूर मिलाएं फिर शाम के समय में नियम विधि के अनुसार पूजा- पाठ करके हवन करेंगे तो आपके घर में अगर आर्थिक तंगी तो खत्म होगी और आगे ऐसी स्थिति नहीं बनेगी.

साथ ही पंडित जी ने बताया की इस दिन कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना भी बेहद लाभकारी है. मान्यता है कि अगर आपने ऐसे उपाय कर लिए तो कभी भी पैसों की तंगी नहीं होगी. और आपकी जेब कभी भी खाली नहीं रहेगी. और इस तरह से अगर आप मौनी अमावस्या को हवन करेंगे तो आपका अगर कहीं पैसा रुपया उधार दिया हुआ है तो उधार दिया पैसा जल्द वापस मिल जाता है.

आपके शहर से (जबलपुर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

दीपदान करने भी होंगे लाभ
कहते हैं कि मौनी अमावस्या को अगर किसी पवित्र नदी में 5 दीपक लेकर प्रवाहित किया जाए तो आने वाले समय में शारीरिक कष्ट से बचा जा सकता है और पंडित जी यह भी बताते हैं किअगर शनिचरी अमावस्या में दिन में स्नान और शाम को दीपदान किसी ने कर दिया तो उसका जीवन सफलता को प्राप्त करने वाला होता है.

20 वर्षों बाद बना ऐसा संयोग
आपको बता दें कि जब अमावस्या शनिवार के दिन होती है तो उसे शनिचरी अमावस्या कहा जाता है. आज माघ मास में इस साल की पहली शनिचरी अमावस्या है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ऐसा अद्भुत संयोग आज से 20 साल पहले, यानी 1 फरवरी 2003 को बना था. अगला ऐसा संयोग 4 साल बाद बनेगा. गौरतलब है कि, अब ऐसा योग फिर 4 वर्षों बाद 6 फरवरी 2027 को बनेगा. इसलिए आज के दिन का बेहद महत्व है.

मौनी अमावस्या पर स्नान का महत्व
मान्यताएं हैं कि मौनी अमावस्या के दिन अगर पवित्र नदियों में स्नान किया जाए तो व्यक्ति के हर दोष दूर हो जाते हैं. साथ ही आज के दिन व्रत, तर्पण और दान करने से असंभव कार्य भी पूरे हो जाते हैं.

Tags: Jabalpur news, Mp news



Source link

Leave a Reply