Mandla News: रायपुर मार्ग NH-12 के सकरी घाट पर दो ट्रकों की टक्कर, 48 घंटे का भीषण जाम

Mandla News: रायपुर मार्ग NH-12 के सकरी घाट पर दो ट्रकों की टक्कर, 48 घंटे का भीषण जाम


रिपोर्ट:आलेख तिवारी
मंडला. 
 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे12A को परिवर्तित कर देने से वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. भारी वाहनों में टक्कर होने के बाद सकरी घाट में लगभग 48 घंटे से जाम लगा है. बीच-बीच में कुछ समय के लिए सिंगल रोड चालू हुई थी जो भारी यातायात के लिए नाकाफी साबित हो रही है. दरअसल जबलपुर से मंडला मार्ग के बीच बबैहा पुल छतिग्रस्त हो जाने से भारी वाहन और यात्री वाहनों को मार्ग परिवर्तित कर फूल सागर से निवास होकर जबलपुर कर दिया गया था.

अचानक लिए फैसले से यात्री वाहन तो सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं. लेकिन भारी माल वाहक वाहनों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. निवास से सोलह किमी दूर सकरी घाट जहां पर एक ओर जहां सड़क सकरी है. तो वहीं दूसरी ओर वहां दो भारी वाहन आपस में टकरा गए जिससे 10 किलोमीटर से ज्यादा का लंबा जाम लग गया है.

हर तरफ जाम ही जाम
पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर वन साइड लाइन खुलवाया है. लेकिन वो फिर बंद हो गया है.आलम यह है कि निवास से जबलपुर चल रही यात्री बसें भी प्रभावित हो रही हैं. वहीं बारह चक्का और चौदह चक्का बड़े वाहन तीन दिन से फंसे हुए हैं. जाम से परेशान ड्राइवर मनजीत सिंह का कहना है कि 100 km के दायरे में बड़ी मुश्किल से एक ढाबा मिला है. यही पर तीन दिन से पड़े हुए हैं.मंडला के पास कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है.जिसे देख कर सड़क में गाड़ी परिवर्तित किया जा सके क्षेत्र में मौजूद एक मात्र ढाबे में खड़े कई वाहन चालकों ने बताया कि निवास में स्थित ढाबा संचालक बबलू खान ने सकरी घाट में फंसे वाहन चालकों के लिए 50 पैकेट खाना भेजा है.

क्या कह रही है पुलिस
उधर पूरे मामले में थाना प्रभारी निवास सुरेश सिंह सोलंकी का कहना है कि हम लगातार प्रयास कर रहें कि यातायात सुचारू रूप से चले सकरी घाट में भारी वाहनों को चढ़ने और उतरने में दिक्कत हो रही है.यातायात फिर से शुरू कराने के लिए क्रेन को भी बुलाया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 07:39 IST



Source link

Leave a Reply