Mandla News: दिव्यांगों को गोदी में उठा कर शिविर तक पहुंचे परिजन, सामने आई दर्द भरी तस्वीर

Mandla News: दिव्यांगों को गोदी में उठा कर शिविर तक पहुंचे परिजन, सामने आई दर्द भरी तस्वीर


मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले के निवास तहसील में आयोजित हुआ दिव्यांग शिविर अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया. जहां बड़ी तादाद में दिव्यांग भटकते हुए नजर आए. आलम यह था कि बिना व्हीलचेयर के दिव्यांग को उनके परिजन गोदी में उठा कर शिविर में पहुंच रहे थे. जानकारी देने वाला भी कोई नहीं था. हर कोई ठीकरा एक दूसरे में मढ़ता और दिव्यागों के मदद के लिए आयोजित शिविर मजाक बनकर रह गया. दरअसल शुक्रवार के दिन दिव्यागों को उपकरण, बेहतर इलाज और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें तीन विकासखंड निवास, नारायणगंज और बीजाडांडी के साथ निवास नगर परिषद के दिव्यागों को शामिल होना था.

जनपद भवन के सामने के बरामदे में टेंट लगाकर कुछ टेबिल लगा दिया गया. बाहर से आए दिव्यांग यंहा बड़ी मुश्किल से पहुंचे जो दिव्यांग चल नहीं पा रहे थे. उनके लिए ट्राइसाइकिल की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. फार्मों की जांच में लगे चंद लोगों के सामने भारी भीड़ से शिविर में लोग परेशान होते रहे.

दिव्यांग पर भड़के बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष
हद तो तब हो गई जब मीडिया से अपनी तकलीफ को बता रहे एक दिव्यांग पर बीजेपी के उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी ने धमकी भरे लहजे में बात करने लगे. दिव्यांग संघ के अध्यक्ष श्याम सिंह उरैती ने जानकारी दे रहे थे कि दिव्यांग शिविर में हम लोग आए हैं. पर यहां कोई व्यवस्था नहीं है. परिजन दिव्यांगों को गोद में लेकर पहुंच रहे हैं. इस बात से नाराज होकर घनश्याम दिव्यांग पर भड़क पड़े.

इस पूरे मामले पर जनपद के सीईओ सुश्री दीप्ति यादव ने कहा कि समाजिक न्याय विभाग का आयोजन है. इसके अलावा मेरे पास कोई जानकारी नहीं है. लेकिन यदि दिव्यांगों को असुविधा का सामना करना पड़ा है तो दुःखद है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 16:34 IST



Source link

Leave a Reply